मुजफ्फरनगर 03 जुलाई। उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार और भारतीय किसान यूनियन (भाकियू ) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के बीच एक अहम और सौहार्दपूर्ण मुलाकात हुई। इस विशेष भेंट की तस्वीरें और संदेश दोनों ही प्रमुख हस्तियों ने अपने-अपने एक्स (पूर्व ट्विटर अकाउंट पर साझा किए, जिससे राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। दोनों नेताओं ने अपनी पुरानी मुलाकातों, खासकर किसान आंदोलनों के दौरान की परिस्थितियों और संवाद की अहमियत को याद किया।
तस्वीर में पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार नीले चैकदार शर्ट में और राकेश टिकैत नारंगी पगड़ी व सफेद कुर्ते में एक गोल मेज पर बैठे हुए प्रसन्न मुद्रा में दिख रहे हैं। उनके पीछे एक लकड़ी का आकर्षक दरवाजा और ‘वेलकम टू आवर होम’ लिखा एक रंगीन बोर्ड देखा जा सकता है, जो मुलाकात के मैत्रीपूर्ण माहौल को दर्शाता है।
प्रशांत कुमार ने अपनी एक्स पोस्ट में इस मुलाकात को साझा करते हुए लिखा, किसान नेता राकेश टिकैत से आज मुलाकात हुई। कई किस्से याद आए खासकर जब किसान आंदोलनों के दौरान हमारी मुलाकातें हुई। कई बार परिस्थितियाँ चुनौतीपूर्ण रहीं, लेकिन संवाद की गुंजाइश हमेशा बनी रही। उन्होंने आगे स्वर्गीय महेन्द्र सिंह टिकैत को भी याद किया और उन्हें एक ऐसा नाम जो एक युग की स्मृति है बताया।
उनकी पोस्ट से स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच पूर्व में हुई मुलाकातों में भले ही परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण रही हों, लेकिन संवाद की निरंतरता बनी रही। वहीं, राकेश टिकैत ने इस मुलाकात को खास बताते हुए पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार की जमकर सराहना की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, आपके साथ किसान संघर्ष हो या अन्य कोई भी विषय वार्ता हमेशा सकारात्मक रही है आपके नेतृत्व में पुलिस का कार्य आने वाले सालों तक याद किया जाता रहेगा आपका सरल स्वभाव प्रत्येक प्रदेशवासी आपसे जोड़ने का काम करता है।
टिकैत ने अपनी पोस्ट के अंत में प्रशांत कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा, आज की इस खास मुलाकात के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मुलाकात ऐसे समय में है जब देश में किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और सरकार व किसान संगठनों के बीच संवाद की आवश्यकता पर लगातार चर्चा हो रही है। यह दशार्ता है कि भले ही भूमिकाएं अलग रही हों, व्यक्तिगत सम्मान और रचनात्मक बातचीत हमेशा कठिन से कठिन मुद्दों को सुलझाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
वहीं दूसरी ओर एक्स काफी लोगों द्वारा इस मुलाकात को लेकर प्रशांत कुमार को ट्रॉल भी किया गया।