देहरादून 01 जुलाई। उत्तराखंड बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. एक बार फिर राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. सोमवार को ही उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था. वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे. ऐसे में सोमवार को ही तय हो गया था कि महेंद्र भट्ट निर्विरोध प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व पर प्रदेश परिषद की बैठक में महेंद्र भट्ट के प्रदेश अध्यक्ष बनने की घोषणा की गई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की घोषणा भी केंद्रीय चुनाव प्रभारी केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा द्वारा की गई.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में संगठन के सभी बड़े पदाधिकारियों के सामने महेंद्र भट्ट के उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई. इस तरह महेंद्र भट्ट लगातार दूसरी बार उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. बीजेपी हाईकमान ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महेंद्र भट्ट को ही उत्तराखंड में पार्टी की कमान सौंपने का निर्णय लिया. सबसे बड़ी बात ये है कि महेंद्र भट्ट की सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ अच्छी ट्यूनिंग भी है. ऐसे में प्रदेश के इन दो बड़े बीजेपी नेताओं के नेतृत्व में ही 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.
इससे पहले 2022 में महेंद्र भट्ट उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने थे. उनके कार्यकाल में बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 5 संसदीय सीटें जीती थीं. निकाय चुनावों में भी बीजेपी को भारी सफलता मिली थी. इससे संगठन में उनका कद बढ़ता गया. बीजेपी हाईकमान ने महेंद्र भट्ट को राज्यसभा भी भेजा.
प्रदेश अध्यक्ष इसके साथ ही बीजेपी के 8 केंद्रीय परिषदों की भी घोषणा की गई. राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे. राष्ट्रीय परिषद् के लिए 8 नामांकन हुए थे. राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के नामों की घोषणा भी केंद्रीय राज्यमंत्री और चुनाव प्रभारी हर्ष मल्होत्रा ने की.
बीजेपी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह
नैनीताल-उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट
कल्पना सैनी