asd पति की हत्या करने वाली 9 बच्चों की मां प्रेमी के साथ गिरफ्तार

पति की हत्या करने वाली 9 बच्चों की मां प्रेमी के साथ गिरफ्तार

0

कासगंज 01 जुलाई। उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक हफ्ते पहले एक 9 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और शव को ट्यूबवैल पर टांग दिया था. अब पुलिस ने आरोपी महिला रीना और उसके प्रेमी हनीफ को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि रीना और हनीफ का तीन सालों से अफेयर चल रहा था. दोनों के चक्कर का पति रतिराम को पता चल गया था. इसलिए रीना ने प्यार में रोड़ा बन रहे पति को निपटा डाला.

ये मामला कासगंज से 24 जून को सामने आया था, जहां पटियाली थाना क्षेत्र की भरगैन गांव में रतिराम पत्नी रीना और अपने बच्चों के साथ ईंट के भट्टे पर काम करने के लिए आया था. मृतक के भाई अरविंद ने पुलिस को बताया था कि रीना का मायका भरगैन में ही है और उसका यहां रहने वाले हनीफ से अवैध संबंध हैं, जो ईंट-भट्ठे पर ठेकेदारी करता है. अरविंद ने भी बताया कि रीना और हनीफ के बारे में जब रतिराम को पता चला तो दोनों के बीच मारपीट हुई, जिसके बाद रीना और हनीफ ने रतिराम की हत्या कर दी.

रीना और रतिराम के 9 बच्चे हैं. इनमें से वह तीन की शादी कर चुके थे. लेकिन रीना को अपने से 10 साल छोटे हनीफ से प्यार हो गया था. इसलिए हनीफ के इश्क का खुमार रीना पर ऐसा चढ़ा कि उसने प्यार में रोड़ा बन रहे पति को मार डाला. पूछताछ में रीना ने बताया कि तीन साल पहले हनीफ और उसका अफेयर शुरू हुआ. इन तीन सालों में वह तीन बार हनीफ के साथ भाग गई थी, लेकिन फिर गलती मानकर और पति को भरोसा दिलाकर वापस आ जाती थी.
रीना ने आगे बताया कि पति के रोकने के बावजूद वह और हनीफ एक-दूसरे मिलते रहे. लेकिन पति रतिराम इसको लेकर विवाद करने लग गया था. ऐसे में पति को रास्ते से हटाने के लिए पहले हनीफ और रीना ने प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक 18 जून को भरगैन में ही रीना बहाने से रतिराम को अपने साथ खेत में ले गई. वहां हनीफ पहले से ही छिपकर बैठा था. रतिराम के खेत में पहुंचते ही हनीफ ने रतिराम को पकड़ लिया.

इसके बाद दोनों ने मिलकर रतिराम को गिरा लिया. हनीफ ने रतिराम का गला दबाया. रतिराम छटपटाने लगा और अपनी जान बचाने के लिए हाथ-पैर चलाने लगा तो रीना ने कसकर उसके हाथ पकड़ लिए और तब तक नहीं छोड़े. जब तक रतिराम की जान नहीं निकल गई. इसके बाद दोनों ने रतिराम की हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए ट्यूबवेल पर टांग दिया था.

मामले का खुलासा 24 जून को तब हुआ. जब पति का शव बरामद हुआ. रतिराम के भाई अरविंद ने रीना और हनीफ पर ही हत्या का आरोप लगाया. तब से ही पुलिस रीना और हनीफ की तलाश में जुट गई थी. अब सोमवार को पटियाली कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को दरियागंज रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. हनीफ की खून से सनी टी-शर्ट बरामद कर ली गई है. अब दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680