asd फर्जी निकला सामूहिक दुष्कर्म का मामला, युवती गैंग समेत गिरफ्तार, गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट समेत 14 मुकदमे दर्ज

फर्जी निकला सामूहिक दुष्कर्म का मामला, युवती गैंग समेत गिरफ्तार, गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट समेत 14 मुकदमे दर्ज

0

गाजियाबाद 14 मई। पुलिस ने मधुबन बापूधाम थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा जांच के बाद फर्जी पाया। पुलिस ने आरोप लगाने वाली युवती को फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि युवती पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी शामिल है। युवती सिहानी गेट थानाक्षेत्र के गैंग्स्टर संजय सूरी के गिरोह से जुड़ी हुई है।

एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक आठ मई को मधुबन बापूधाम थाने में सिहानी गेट थानाक्षेत्र निवासी युवती ने शिकायत देकर बताया कि पूर्व में विनीत गर्ग एवं उसके साथियों ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था। अचेत होने पर युवती के साथ दुष्कर्म किया और फोटो एवं वीडियो बना लिए। वीडियो और फाेटो लेने के लिए युवती को पांच मई को विनीत ने हापुड़ चुंगी स्थित पहलवान ढाबे के पास बुलाया था। मौके पर पहुंचने पर युवती को विनीत अपने साथ कार में दो साथियों के साथ सुनसान जगह ले गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।

एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गई युवती नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पायल है। पायल ने पिछले दिनों गैंगरेप और जंगल में फेंकने का आरोप लगाते हुए सीए विनीत गर्ग और उनके साथियों पर केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इसकी गहनता से छानबीन की तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। सीए विनीत गर्ग ने उगाही के आरोप में युवती पर पहले केस दर्ज कराया था। इसका बदला लेने के लिए उसने गैंगरेप की साजिश रची।

आरोपी का कहना था कि विनीत गर्ग व उनके साथी कोर्ट में मिले। वहां उन्होंने उसकी अश्लील फोटो व विडियो होने की बात कहकर हापुड़ चुंगी पर एक ढाबे पर बुलाया। वहां खाने में नशीला पदार्थ दे दिया। इसके बाद वे उसे कार में ले गए। गैंगरेप किया और जंगल में फेंक दिया। इसके बाद केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। सीडीआर निकलवाई गई। सभी साक्ष्यों में गैंगरेप के आरोप गलत पाए गए।

फुटेज में युवती अकेले ही ढाबे पर जाती दिखी। जिन पर आरोप लगा था, उनकी लोकेशन मौके की नहीं मिली। युवती के बयान में विरोधाभास पाया गया। मैजिस्ट्रेट के सामने हुए बयान में भी अलग तथ्य मिले। इसी आधार पर आरोपी पायल को गलत सूचना देने, झूठे साक्ष्य देने और गुमराह करने के मामले में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

पायल और उसके गैंग संजय सूरी व अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 14 मुकदमे दर्ज हैं। सिहानी गेट थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा पंजीकृत है। आरोपियों पर रंगदारी मांगने, झूठे केस में फंसाने, धोखाधड़ी करने, धमकी देने समेत अन्य कई धाराओं में केस दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों की 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर चुकी है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680