asd हमीरपुर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 युवकों की मौत

हमीरपुर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 युवकों की मौत

0

हमीरपुर 14 मई। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवारों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद डाला, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से बारात की खुशियां मातम में बदल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाइक सवारों को कुचलने वाले डंपर को कब्जे में ले लिया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हमीरपुर हादसे में तीन लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल, पड़ोसी जालौन जिले के कालपी क्षेत्र के राजेपुरा मोहाल निवासी सर्वेश की बारात हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र के करगांव आई थी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के फूलपुरा मोहाल निवासी अमन (22) पुत्र माता प्रसाद, शत्रुघ्न (25) पुत्र हरिनाम और राजा (23) पुत्र बलखंडी भी अपने दोस्त सर्वेश की बारात में शामिल होने के लिए बाइक से करगांव जा रहे थे।

बारात निकलने के दौरान बिंवार थाना क्षेत्र के बांधुर गांव के पास राठ स्टेट हाइवे में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंद डाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल तीनों युवकों को सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुधवार को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, हादसे के बाद डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

तीनों युवक दूल्हे के दोस्त थे। मृतकों में शत्रुघ्न की शादी एक साल पहले हुई थी। वहीं, राजा और अमर अविवाहित थे। इन तीनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680