asd डबल रोल में नजर आएंगे खेसारी लाल, भोजपुरी फिल्म ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर रिलीज

डबल रोल में नजर आएंगे खेसारी लाल, भोजपुरी फिल्म ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर रिलीज

0

नई दिल्ली 12 मई। भोजपुरी सिनेमा की आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म गॉडफादर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का डबल रोल है, जिसमें वो पिता और बेटे का रोल खुद ही प्ले कर रहे हैं. फिल्म का फर्स्टलुक कुछ समय पहले खेसारी लाल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और अब इसका ट्रेलर आ गया है. फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार होने लगेगा. फिल्म गॉडफादर में जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेगा और खेसारी के दो नये अवतार भी आप देख पाएंगे.

टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ट्रेलर आउट की जानकारी दी गई है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘जंगली म्यूजिक यानी टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी प्रस्तुत करते हैं खेसारी लाल की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म गॉडफादर का ऑफिशियल ट्रेलर.’
फिल्म गॉडफादर की रिलीज डेट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.

इस ट्रेलर को टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. फिल्म गॉडफादर में खेसारी लाल यादव का डबल रोल होगा जिसमें वो पिता और बेटे का रोल प्ले कर रहे हैं. इनके अलावा फिल्म में यामिनी सिंह, आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे निलाम, निशा तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को पराग पाटिल ने डायरेक्ट किया है, वहीं इसे पराग पाटिल, राकेश रोशन सिंह और सुबोध सेठ ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी प्राण नाथ ने लिखी है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर कृष्णा बेदर्दी ने तैयार किया है, जबकि गाने कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं.

12 मई यानी आज ही खेसारी लाल का एक एल्बम सॉन्ग भी रिलीज हुआ है, जिसका नाम ‘बिगड़ जाई का’ है. खेसारी लाल के इस गाने को क्वीन शालिनी पर फिल्माया गया है. वहीं इस गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680