नई दिल्ली 09 मई। भारत पाकिस्तान के हर हमला का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तान के हमलों को भारत ने अपने मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 से विफल कर दिया। इसकी जानकारी भारतीय सेना ने एक पोस्ट के जरिए भी दी है। सेना ने अपनी पोस्ट में किए गए ड्रोन हमले का एक वीडियो भी शेयर किया है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए हैं। ये ड्रोन हमले पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, अखनूर, नगरोटा, सांबा, पठानकोट समेत कई इलाकों को निशाना बनाने के प्रयास में किए गए थे। लेकिन भारत और भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया।
उसने कहा, ‘ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का जबरदस्त जवाब दिया जाएगा.’
दरअसल, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसने 11 जगहों पर हमले की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने विध्वंस जवाब दिया. भारत ने पाकिस्तान की तरफ से दागे गए मिसाइल को हवा में ही मार गिराया. पाकिस्तान ने भारतीय सीमा में कई ड्रोन हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने हमले को बेअसर कर दिया.
भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के F-16 और JF-17 विमानों को मार गिराया है. हालांकि पाकिस्ताव इससे इनकार कर रहा है. भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अंदर उसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम यानि (AWACS) को भी मार गिराया. ये हमला पाकिस्तान की सीमा में हुआ. पाकिस्तान हमले से भारत को नुकासन नहीं हुआ है, लेकिन पाकिस्तान के हर हरकत का भारत ने जवाब दिया. उसके हर हमले को सेना ने नाकाम कर दिया.
जम्मू-कश्मीर के एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनी गई. इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तान के ड्रोन को हवा में ही मार गिराया और ड्रोन भारतीय इलाके में गिर ही नहीं पाए. हमले के दौरान शहर में जंगी सायरन बजाए गए. हाई अलर्ट के बीच ब्लैकआउट भी किया गया. जम्मू-कश्मीर के सटे कई इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी भी गई. पुंछ, राजौरी, सांबा सेक्टर में भीषण गोलीबारी हुई, जिसका भारतीय जाबांजों ने करारा जवाब दिया.