asd अभिनेता और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

अभिनेता और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन

0

रायपुर 03 फरवरी। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता और बीजेपी नेता राजेश अवस्थी का हार्ट अटैक से निधन हो गया. निधन से पहले गरियाबंद में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान रविवार रात अचानक राजेश अवस्थी के सीने में दर्द उठा. जब उनके कार्यकर्ता उन्हें जिला अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 41 वर्षीय राजेश अवस्थी अभिनेता होने के साथ छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के पहले अध्यक्ष भी थे. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को रायपुर के महादेव घाट पर किया जाएगा.

राजेश अवस्थी मूलतः छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के रहने वाले थे, लेकिन लंबे समय से रायपुर में रहकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम कर रहे थे. उन्होंने कई हिट फिल्में भी दी. राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ में चल रहे है नगर निकाय चुनाव में काफी सक्रिय थे. अपने गृह क्षेत्र गरियाबंद में बीजेपी के लिए डोर टू डोर लगातार प्रचार कर रहे थे. इस दौरान रात करीब 11:15 बजे उनके सीने में तेज दर्द उठा. इसके बाद उन्हें गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. हरीश चौहान ने करीब 11:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्माता, भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्थी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उनका निधन छत्तीसगढ़ी फिल्म उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, आज हम सब बहुत दुखी हैं। शोक में है। हमारी पार्टी के सिपाही, बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, छत्तीसगढ़ के गौरव राजेश अवस्थी का निधन समाचार मिलने से मन बहुत आहत है। हमने एक बेहद समर्पित कार्यकर्ता खो दिया है। जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी। मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। परिवार जनों को इस भारी दुख को सहने की शक्ति मिले। ऐसी भगवान के चरणों में प्रार्थना है।

भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन के चलते सोमवार को दोपहर 12 बजे होने जा रहे घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम को बीजेपी ने स्थगित कर दिया है। अब यह कार्यक्रम आज शाम 4 बजे बेहद साधारण तरीके से होगा। निकाय चुनाव को लेकर आज पार्टी ने थीम सॉन्ग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था, इसे रद्द किया गया है।

राजेश अवस्थी ने सबसे पहले फिल्म ‘माया देदे माया लेले’ में काम किया था. इसके बाद उनकी फिल्म माया-2 और टूरा चायवाला भी काफी चर्चित रही. इन फिल्मों में ऑडियंस ने राजेश अवस्थी को बेहद पसंद किया था. एक्टिंग के साथ-साथ राजेश अवस्थी स्टेज परफॉर्मर और एक बेहतरीन सिंगर भी थे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव में भी कई बार परफॉर्म कर चुके थे. साथ ही उन्होंने कुछ फिल्मों में लाइन प्रोड्यूसर का काम भी किया था.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680