लखनऊ 27 जनवरी। देश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम के करवट लेने का पूर्वानुमान जताया है। उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग का कहना है कि ठंड अभी गुजरी नहीं है. दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस(पश्चिम विक्षोभ) सक्रिय हो रहे हैं, इससे गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. इस बीच, बर्फीली हवाएं चल रही हैं, इससे प्रदेश के कई हिस्सों में गलन बढ़ी है. न्यूनतम तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिली है, रविवार को राज्य में 5.5 डिग्री सेल्सियस के साथ अयोध्या सबसे ठंडा रहा.
यही नहीं, 18-20 जिलों में घना कोहरा छाया रहा, कई शहरों में विजिबिलिटी तो घटकर महज 100 मीटर तक रह गई. हालांकि रात के समय तापमान में फिर से गिरावट के कारण ठंड बढ़ जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार फरवरी के प्रथम सप्ताह से ही मौसम में बदलाव होने की संभावना है. 29 जनवरी और 1 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं. यूपी में इसका अच्छा-खासा असर दिखाई देगा. 31 जनवरी और एक फरवरी को कई शहरों में बरसात और बिजली कड़कने की संभावना है.
पूर्व मौसम वैज्ञानिक रंजन कुमार के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा. 31 जनवरी और एक फरवरी को यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मिर्जापुर वाराणसी चंदौसी, प्रयागराज, अयोध्या, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर व आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में आज घना कोहरा छाया रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. 29 जनवरी और 1 फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा. इससे मौनी अमावस्या के बाद कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
पंजाब हरियाणा सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना
इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक अलग-अलग स्थानों पर बारिश, गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने की संभावना है। अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है, जिसके बाद सप्ताह के अंत में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना है, जबकि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है।