पूर्णिया 23 दिसंबर। बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की है. जहां बेकाबू पिकअप वैन ने 12 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
नशे में ड्राइवर ने लोगों को कुचला: बताया जाता है कि ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के पास लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी बेकाबू पिकअप वैन उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई. घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक नशे में इतनी तेज गति से गाड़ी चला रहा था कि हमें गाड़ी रोकने की हिम्मत नहीं हुई. चालक का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है. घटना के बाद से वह फरार है.
मृतक के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले सोनू कुमार पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है. उनकी मानें तो पिकअप चलाने वाला सोनू गाड़ी लेकर लौट रहा था. सड़क किनारे खड़े बच्चे में गाड़ी सट गई. आसपास के खड़े लोगों ने जब सोनू को बोला कि गाड़ी ठीक से क्यों नहीं चलाते हो तो विवाद बढ़ ग. जिसके बाद सोनू गाड़ी लेकर अपने घर चला गया और कुछ देर के बाद नशे की हालत में सड़क किनारे खड़े 11 लोगों को रौंद डाला.
“गांव के ही सोनू ने नशे की हालत में लोगों पर गाड़ी चढ़ा दिया है. कुछ देर पहले उससे लोगों की बहस हुई थी, क्योंकि उसकी गाड़ी ने एक बच्चे को धक्का मार दिया था.
मृतकों की पहचान ढोकवा गांव के ज्योतिष ठाकुर (50 वर्ष), संयुक्ता देवी (45 वर्ष), अमरदीप (6 वर्ष), अखिलेश (11) और मनीषा (11) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, शालू कुमार, पूनम देवी, ट्विंकल कुमारी और निक्की देवी शामिल हैं.
वहीं, घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से कई घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया. फिलहाल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.