मुम्बई 14 दिसंबर। 9 से 13 दिसंबर 2024 तक मास्टिफ ग्रैंड सिया पैलेस में आयोजित “स्वयं को जानो” रिट्रीट ने आत्म-चेतना और आंतरिक संतुलन की दिशा में एक गहन यात्रा का आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठित संगठन अनुराग वेलनेस द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और सहयोगी ओर कार्यक्रम का नेतृत्व प्रेरक व्यक्तित्व अनुराग ऋषि ने किया, साथ में डॉ. शिखा ऋषि , लोकेश, चित्रेश सोनी,अनुरोध, और राहुल जैसे समर्पित प्रशिक्षकों की टीम ने इसे सफल बनाया।
इस कार्यक्रम में आत्म-चिंतन और ध्यान: प्रतिभागियों को मौन और ध्यान की गहराइयों में उतरने का अनुभव दिया गया, जहाँ उन्होंने अपने भीतर छुपे सत्य और प्रकाश को खोजने में सहायता के साथ साथ भावनात्मक उपचार भी किया गया।
मनोवैज्ञानिक और आध्यात्मिक सत्र: जीवन की चुनौतियों से उबरने के लिए मानसिक शक्ति और आध्यात्मिक संतुलन को बढ़ावा देने वाले सत्र रहा ये कार्यक्रम।
इस अवसर पर अनुराग ऋषि ने बताया कि हम सभी के भीतर असीम शक्ति और प्रकाश है। ‘स्वयं को जानो’ रिट्रीट का उद्देश्य लोगों को अपनी आत्मा की गहराइयों से जोड़कर, उन्हें जीवन के वास्तविक अर्थ को समझने में मदद करना है।”
रिट्रीट में आए प्रतिभागियों ने इस अनुभव को जीवन बदलने वाला बताया।सभी प्रतिभागी आत्म-साक्षात्कार, शांति, और प्रेरणा के साथ लौटे।
इस कार्यकम में फ़िल्म एवं टी. वी कलाकार गिरीश थापर के अलावा भारत के साथ साथ अमेरिका दुबई लंदन कनाडा से भी आए प्रतिभगियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुप्रिया, विद्या, साकेत, विजय, अंकित, अखंड स्वामी जी, पूजा मिश्रा आदि उपस्थित थे।