नई दिल्ली 11 दिसंबर। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले दिनों जो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, उनमें अब एक सेल्समैन भी अपने पूर्व के अनुभव के जरिए एमबीए या फिर किसी दूसरे डिग्री-डिप्लोमा कोर्सों में दाखिला ले सकेगा। हालांकि इससे पहले उनके अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा। जिसके लिए केंद्र व राज्य स्तर पर एक मूल्यांकन बोर्ड गठित होगा।
यह मूल्यांकन मौखिक और लिखित टेस्ट दोनों तरीके से होगा। इसके आधार पर उन्हें क्रेडिट अंक दिए जाएंगे। जिसके आधार पर वह किसी भी डिग्री-डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों के अनुभव को डिग्री-डिप्लोमा में बदलने को लेकर एक मसौदा जारी किया है। जिसमें बढ़ई, पेंटिंग और संगीत आदि क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हो सकते है। यह अनुभव व्यक्तिगत या फिर किसी संस्थान, कंपनी या फिर एनजीओ में काम करने को लेकर भी हो सकता है।
यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के मुताबिक यह पहल इसलिए भी की गई है, क्योंकि अक्सर यह देखने को मिलता है कि अच्छा अनुभव रखने के बाद भी कुछ लोग डिग्री व डिप्लोमा न होने के चलते नौकरियां की दौड़ से बाहर हो जाते है। ऐसे लोग अब अपने अनुभव के आधार पर डिग्री-डिप्लोमा हासिल करके उस क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर संवार सकेंगे। यूजीसी के मुताबिक इस मसौदे के तहत पूर्व अनुभव के मूल्यांकन के लिए केंद्र और राज्यों में खोले जाने वाले केंद्र को नेशनल काउंसिल आफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रनिंग मान्यता देगा।
वहीं यदि किसी छात्र को लगता है कि उनके अनुभव का कम मूल्यांकन किया गया है, तो वह उसे काउंसिल में चुनौती भी दे सकता है। मसौदे के तहत डिप्लोमा के जरिए कुल 40 क्रेडिट अंक चाहिए। ऐसे में यदि कोई पूर्व अनुभव के आधार पर किसी भी डिप्लोमा कोर्स के लिए दाखिला लेता है, तो उसमें उसे पूर्व अनुभव के 12 क्रेडिट अंक ही मिलेंगे। बाकी के 28 क्रेडिट अंक उसे नियमित पढ़ाई से जुटाने होंगे।
इसी तरह यदि कोई स्नातक का कोर्स करना चाहता है, तो उसके लिए उसे 120 क्रेडिट अंक चाहिए। इनमें से पूर्व के अनुभव के उसे 36 क्रेडिट अंक ही मिलेंगे, बाकी के 84 क्रेडिट अंक उसे नियमित पढ़ाई करके हासिल करने होंगे। गौरतलब है कि यूजीसी में यह व्यवस्था आस्ट्रेलिया, अमेरिका सहित कई यूरोपीय देशों में पूर्व अनुभव को मिलने वाली वरीयता को देखते हुए लिया है। इससे किसी भी क्षेत्र में काम करने वालों को भी महत्व मिलेगा।