Date: 23/12/2024, Time:

प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली पत्नी, पति ने दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

0

जालौन 06 दिसंबर। जालौन में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने पर पति ने कुल्हाड़ी से काटकर दोनों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी गांव की है।

गांव के लोगों ने जघन्य हत्याकांड की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

टिकरी गांव के कुंवर सिंह, जो दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते हैं, अपनी पत्नी (32) और दो बच्चों के साथ गांव में रहते थे। पत्नी बच्चों को पढ़ाती और साथ ही मजदूरी करती थी। इस दौरान उसका प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव के रहने वाले छविनाथ उर्फ छ्क्की ठाकुर (40) से शुरू हो गया। जब पति दिल्ली में काम कर रहा था, तो पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुलाना शुरू कर दिया। देर रात कुंवर सिंह अचानक घर पहुंचे और पत्नी को छविनाथ के साथ आपत्तिजनक हालत में एक साथ देखा तो वह बेकाबू हो गया। उसने पास में पड़ी कुल्हाड़ी से एकाएक हमला करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिरसा कलार थाना पुलिस और जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र वाजपेई ने बताया टिकरी गांव में पति ने आपत्तिजनक हालत में पत्नी और उसके प्रेमी को देखकर धारदार हथियार से दोनों को मार दिया। पुलिस ने रात में ही हत्यारे पति को पकड़ने में जुट गई थी, जिसे पकड़ कर हिरासत में ले लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है। हत्यारे पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Leave A Reply