Date: 23/12/2024, Time:

सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री पर जीएसटी की छापेमारी, बेटे समेत 5 गिरफ्तार

0

मुजफ्फरनगर 05 दिसंबर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर की टीम ने पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना की फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री कर्मचारियों ने टीम का विरोध कर टीम पर हमला कर दिया। एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। टीम ने मारपीट व हंगामें के आरोप में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा और पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे व बेटियों समेत 5 परिजनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है जिसके आधार पर और गिरफ्तारी भी सम्भव है।

आज दोपहर लगभग 12.30 मेरठ से जीएसटी की तीन टीमों ने मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड पर वहलना चौक के निकट राना स्टील प्रा. लिमिटेड, अंबा स्टील और सर्वाेत्तम स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की। राना स्टील फैक्ट्री के मालिक पूर्व सांसद एवं सपा नेता कादिर राना हैं। इस फैक्ट्री में जब टीम ने घुसने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद लगभग 300 से अधिक कर्मचारी मौके पर एकत्र हो गए। कर्मचारियों ने सीजीएसटी के अधिकारियों के साथ र्दुव्यवहार एवं हाथापाई कर दी। विरोध करने पर टीम पर हमला कर दिया गया और एक गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ की गई। इसी दौरान एक युवक कुछ दस्तावेज लेकर दीवार फांदकर भागने लगा तो तभी दूसरी तरफ खड़ी सीजीएसटी की टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक शाह मोहम्मद राना बताया गया है, जो पूर्व सांसद कादिर राना का पुत्र है।

जानकारी मिलने पर एसपी सिटी, सीओ सिटी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जहां अब जीएसटी की शिकायत पर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व कादिर राणा की दो बेटी सारिया और सादिया समेत ज़ाकिर राणा के बेटे सद्दाम राणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है जबकि कादिर राणा के बेटे सद्दाम राणा को जीएसटी टीम गिरफ्तार करके अपने साथ मेरठ ले गयी है। उन्होंने बताया कि घटना के समय पूर्व सांसद कादिर राणा मौके पर नहीं थे इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं की गयी है। पुलिस सीसीटीवी की भी जांच कर रही है यदि उसमे कोई अन्य भी प्रकाश में आएगा तो उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत का कहना है कि टीम के साथ अभद्रता और मारपीट समेत गाड़ी में तोड़फोड़ किए जाने की जानकारी मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Leave A Reply