Date: 22/12/2024, Time:

साइबर अपराध में शामिल 6.69 लाख सिम कार्ड बंद

0

नई दिल्ली 28 नवंबर। केंद्र ने देश में साइबर अपराधों पर शिकंजा कसते हुए अब तक 6.69 लाख फर्जी सिम कार्ड और 1.32 लाख अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या (आईएमईआई) ब्लॉक कर दिए हैं। बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी गई।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने मंत्री ने बताया कि सरकार और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं ने मिलकर एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जो अंतरराष्ट्रीय स्पूफ कॉल्स को पहचानकर ब्लॉक करता है। ये कॉल्स भारतीय मोबाइल नंबर का उपयोग कर, भारत से ही की गई लगती हैं, लेकिन असल में विदेशों से साइबर अपराधियों द्वारा की जाती हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में फर्जी डिजिटल गिरफ्तारी, फेडेक्स स्कैम और सरकारी अधिकारियों के नाम पर धोखाधड़ी जैसे मामलों में इन स्पूफ कॉल्स का इस्तेमाल किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह की इनकमिंग अंतर्राष्ट्रीय स्पूफ्ड कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए टीएसपी को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर 2024 तक पुलिस अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट किए गए 6.69 लाख से अधिक फर्जी सिम कार्ड और 1.32 लाख आईएमईआई को भारत सरकार द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ी की तत्काल रिपोर्टिंग और धोखेबाजों द्वारा पैसों की हेराफेरी को रोकने के लिए I4C के तहत Citizen Financial Cyber Frauds Reporting and Management System वर्ष 2021 में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 9.94 लाख से ज्यादा शिकायतों में 3,431 करोड़ रुपये से ज्यादा की वित्तीय राशि बचाई गई है।

Share.

Leave A Reply