Date: 22/12/2024, Time:

स्वामी जी वो लाडला कौन होगा जो सात साल बाद देश का नेतृत्व करेगा नाम भी बता दीजिए

0

शाहजहांपुर को सुदामा पुरी बनाने के लिए प्रयासरत पूर्व केंद्रीय गृहराज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद अपने उपर लगे आरोपों से बरी होने के बाद बीते दिनों मुमुक्षु आश्रम के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हम पर घृणित आरोप लगाकर अपमानित करने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोगों द्वारा न्यूयार्क में एक पर्चा बांटा गया जिसमें हमारी और सीएम योगी की फोटो लगाई गई थी और हमें बदनाम किया गया। उन्होंने कहा कि 2011 में मेरा पासपोर्ट जब्त कर लिया गया। जिससे हम अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों में भाग नहीं ले पाते। जबकि हम साल भर में दो विदेश यात्रा जरूर करते थे।
यौन शोषण मामले में दोषमुक्त हुए स्वामी चिन्मयानंद ने स्पष्ट कहा कि देश बदल रहा है। और आने वाला परिवर्तन सकारात्मक होगा। अगले सात साल में देश का नेतृत्व मेरे लाडले के हाथ में होगा। स्वामी चिन्मयानंद ने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन अनकहे रूप से यह संदेश जरूर दिया कि 2029 के चुनाव में उनका कोई लाडला देश की सत्ता संभालेगा। उनका कहना था कि मैं बिना राजनीतिक पद के भी सभी काम कर सकता हूं। इस खबर को पढ़कर यह चर्चा विशेष रूप से सुनी जा रही है कि स्वामी चिन्मयानंद वर्तमान में कोई राजनेता तो नहीं है और साधु संतों को दुनियादारी से लगाव होता नहीं इसलिए अगर सात साल बाद जिस लाडले को देश का नेतृत्व करना है अगर उसका नाम भी घोषित कर दिया जाता तो ज्यादा अच्छा था। इससे यह फायदा होता कि आपकी जो लॉबी और जनसमूह आपके साथ है वो अभी से आपके सपनो को पूरा करने के प्रयास शुरू कर सकते थे। जहां तक बात शाहजहांपुर को सुदामा पुरी बनाने की है वो आपके लिए ना पहले भारी था ना आज भारी है।

Share.

Leave A Reply