Date: 21/11/2024, Time:

सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत सात लोगों के आवास पर छापेमारी

0

रांची 09 नवंबर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वरिष्ठ निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव समेत सात अन्य लोगों के ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापेमारी की है. रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के सामने स्थित सुनील श्रीवास्तव के घर पर आयकर की छापेमारी चल रही है. आयकर की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ सुनील श्रीवास्तव के अलावा जमशेदपुर में भी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

आयकर विभाग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बेहद करीबी माने जाने वाले सुनील श्रीवास्तव और उनके कई करीबियों के घर पर छापेमारी की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग रांची और जमशेदपुर समेत झारखंड के तीन अन्य शहरों में भी छापेमारी कर रहा है. छापेमारी में कुछ मिला है या नहीं, इस संबंध में आयकर विभाग ने अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम सुबह करीब छह बजे रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित सुनील श्रीवास्तव के आवास पर पहुंची. सुनील श्रीवास्तव का आवास अरगोड़ा के रामदेव विहार सोसाइटी में है.

बता दें कि सुनील श्रीवास्तव झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के सभी बड़े नेताओं के बेहद करीबी हैं. लंबे समय से वो सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव हैं. सीएम के निजी सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले वो सरकारी विभाग में इंजीनियर थे. इसके बाद सुनील श्रीवास्तव ने नौकरी छोड़ दी थी और हेमंत सोरेन के सहयोगी के तौर पर काम करने लगे थे. सुनील श्रीवास्तव झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं.

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आयकर विभाग की इस छापेमारी को लेकर कहा, अब यह तो इंकम टैक्स वालों का अपना काम है, जैसे हम लोगों का अपना काम है, जैसे चुनाव है तो हम चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हर एजेंसी हर संगठन का अपना-अपना काम होता है वो अपना काम कर रहे हैं.

Share.

Leave A Reply