Date: 22/11/2024, Time:

सर्दी के बचाव के उपाय ?

0

हमेशा की भांति दीपावली के बाद भले ही अभी सर्दी तेज ना हुई हो मगर मौसम करवट बदलने लगा है। जैसे जैसे हवा बढ़ेगी जानकारों के अनुसार सर्दी का दबाव भी बढ़ने लगेगा। अगर कही फिलहाल बारिश हो गई तो सर्दी अपना रंग दिखाने लगेगी। मगर सर्दी शुरू होते ही स्कूलों के समय में बदलाव शुरू हो गया है। साथियों मौसम कब करवट लेगा क्या पता इसलिए बीमारियों से बचने और शरीर व परिवार को होने वाले कष्ट आर्थिक परेशानी से दूर रहना है तो हमें अपने हित को ध्यान में रखते हुए सुबह शाम सर्दी से बचाव के कपड़ों का उपयोग शुरू कर देना चाहिए। अगर हम घर से दूर जा रहे हैं तो गर्म कपड़े जरूर ले जाएं। क्योंकि सुबह नौ बजे तक और शाम पांच बजे के बाद दोपहिया वाहनों पर जा रहे हैं तो ठंड का अहसास आपको आसानी से होगा और वो आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कभी सर्दी कभी गर्मी जैसे मौसम में हो रहे बदलाव से बचाव के उपाय जरूर करने चाहिए।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

 

Share.

Leave A Reply