Date: 07/11/2024, Time:

शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

0

मुंबई 07 नवंबर। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को धमकी मिली है. शाहरुख खान को रायपुर से धमकियां आ रही हैं ऐसे में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मुंबई पुलिस जांच के लिए रायपुर पहुंच चुकी है। धमकी किसने दी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

खबरों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने शाहरुख को धमकी भरा कॉल किया था। ये फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था। जिसके बाद किंग खान को जान से मारने की धमकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई। जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिस नंबर से धमकी दी गई है, उसका नंबर छत्तीसगढ़ के फैजान नाम के शख्स के नाम से रजिस्टर्ड है। वहीं मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर जांच के लिए पहुंच गई है।

दरअसल पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो ये रायपुर का निकला था। लास्ट लोकेशन बाजार की है। पुलिस वहां पहुंच चुकी है और लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल आगे की जांच जारी है। पुलिस यह भी छानबीन कर रही है कि ये शरारती तत्‍वों काम है या फिर फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है । इस घटना के बारे में रायपुर पुलिस को पहले ही मुंबई पुलिस इत्‍तेलाह कर चुकी है।

बता दें कि शाहरुख हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी हैं। याद दिला दें कि पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी गई थी।

Share.

Leave A Reply