Date: 05/02/2025, Time:

गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई प्रदेश की सभी सड़कें

0

लखनऊ 07 नवंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी लोक निर्माण विभाग (लोनिवि ) निर्धारित समयावधि में प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं कर सका है। लोनिवि ने 40,038.44 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए चिह्नित किया था। इसके लिए शुरू किए गए गड्ढामुक्ति अभियान की समाप्ति की तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी, लेकिन चार नवंबर तक लोनिवि केवल 38,534.68 किलोमीटर सड़कों को ही गड्ढामुक्त कर सका है। आगरा, बस्ती, मीरजापुर, सहारनपुर व वाराणसी मंडल ही लक्ष्य को पूरा कर सके हैं, जबकि 13 मंडलों में लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है।

लोनिवि का विभागीय मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री ने 31 अक्टूबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य दिया था। साथ ही कहा था कि त्योहारों के मद्देनजर 10 अक्टूबर तक धार्मिक स्थलों को जाने वाली 8,861 किलोमीटर की लंबाई में 627 सड़कों को हर हाल में सही कर लिया जाए। गड्ढामुक्ति अभियान को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए दस विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लोनिवि को अभियान का नोडल विभाग बनाया गया था। अन्य नौ विभागों में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर विकास मंडी परिषद, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सिंचाई, गन्ना विकास, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास व आवास एवं शहरी नियोजन विभागों को 4534.56 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य दिया गया था। लोनिवि के पास सर्वाधिक 40,038.44 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य था। इसके सापेक्ष चार नवंबर तक लोनिवि केवल 38,534.68 किलोमीटर सड़कों को ही गड्ढामुक्त कर पाया है। 1503.76 किलोमीटर सड़कें अब भी गड्ढामुक्त नहीं की जा सकी हैं। लोक निर्माण विभाग ने अभियान को लेकर बाकी केनौ विभागों से भी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही लक्ष्य पूरा न कर पाने वाले मंडलों से जवाब भी मांगा है।

यह मंडल पूरा नहीं कर सके लक्ष्य
मंडल     चिह्नित सड़कें (किमी. में)     गड्ढामुक्त सड़कें (किमी. में)
मेरठ       926.16 1861.51
अलीगढ़    1442.75 1185.09
अयोध्या    2676.81 2614.20
आजमगढ़ 1637.35 1486.62
बांदा 1896.38 833.65
गोंडा 2642 .42 2592.78
बरेली 2108.70 2033.31
गोरखपुर 2414.74 2384.60
झांसी 1764.95 1540.40
कानपुर 3379.63 3223.68
लखनऊ 4549.26 4439.94
मुरादाबाद 1896.18 1782 46
प्रयागराज 2677.49 2341.59

Share.

Leave A Reply