Date: 22/11/2024, Time:

अग्निवीर रैली 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक

0

सहारनपुर 06 नवंबर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भारतीय सेना 24 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन अम्बेडकर स्टेडियम में करेगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों एवं सेना के अधिकारियों के साथ बैठक हुई।

जिले में अग्निवीर भर्ती के तहत भारतीय सेना की ओर से 24 दिसम्बर से 5 जनवरी तक रैली का आयोजन किया जाना है। यह रैली डा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में होगी। रैली में प्रदेश के 13 जिलो के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। रैली में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और बुलंदशहर के अभ्यर्थी आएंगे।

बैठक में सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल सत्यजीत बेबले ने अधिकारियों को रैली के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भर्ती रैली में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। जनपद में प्रतिदिन लगभग 1500 अभ्यर्थी आएंगे। डॉ द्विवेदी ने सभी विभागीय अधिकारियों को उचित व्यवस्थांए समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अभ्यर्थियों को अपने ओरिजिनल दस्तावेज लेकर आने होंगे। जिसमें 10वीं, 12वीं व अन्य प्रमाण पत्र लाने होंगे। मोबाइल नंबर से अटैच आधार कार्ड भी लाना होगा, जिस पर ओटीपी आ सके। अपना एडमिट कार्ड लेजर प्रिंटर से ही प्रिंट कराकर लाएंगे।

जिन अभ्यर्थियों के पास NCC सर्टिफिकेट है, वह अपने मूल सर्टिफिकेट के साथ स्नातक के मूल दस्तावेज साथ लेकर आएंगे। जाति और निवास प्रमाण पत्र ओरिजिनल मार्कशीट लेकर आएंगे। जिन बच्चों ने 10वीं और 12वीं क्लास प्राइवेट से पास किया है, वह स्कूल से अपना गैजेट नोटिफिकेशन लाना होगा।

अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को पेयजल, साफ-सफाई, बेरीकेटिंग, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, लाइट, शौचालय, एम्बुलेंस एवं चिकित्सा आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग को पर्याप्त मात्रा में बसों को संचालन करने एवं अग्निशमन विभाग को रैली स्थल पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं सेना भर्ती के अधिकारी मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply