Date: 22/11/2024, Time:

नवंबर-दिसंबर में देशभर में होंगी 48 लाख शादियां, 6 लाख करोड़ होंगे खर्च

0

नई दिल्ली 04 नवंबर। दिवाली के बाद शादी का सीजन शुरू होने वाला है, और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAT) ने अनुमान लगाया है कि इस साल करीब 48 लाख शादियां होंगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था में लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। इस साल विवाह के लिए 18 शुभ तिथियां निर्धारित की गई हैं।

कैट के राष्ट्रीय महासचिव और बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेडवाल ने बताया कि शादियों का सीजन 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी से शुरू होगा और 16 दिसंबर तक चलेगा। इस बार शुभ तिथियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है; पिछले सीजन में 11 शुभ तिथियां थीं, जिससे 35 लाख शादियों से लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।

शादियों की शुभ तिथियां इस साल शादियों के लिए शुभ तिथियां 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 नवंबर और 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, और 16 दिसंबर हैं। इसके बाद एक महीने का ब्रेक रहेगा, और फिर शादी का सीजन जनवरी 2025 के मध्य में फिर से शुरू होगा।

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस अध्ययन से यह भी पता चला है कि उपभोक्ता के खरीदी व्यवहार में बड़ा परिवर्तन आया है और वो अब विदेशी सामान के मुक़ाबले भारतीय उत्पादों को ख़रीदने में ज़्यादा तरजीह दे रहे हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ विज़न की बड़ी सफलता है।अभियान को मजबूत करता है।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. सी. भरतिया ने शादी के खर्चों का ब्योरा देते हुए कहा की इस सीजन में अनुमान के मुताबिक़ देश भर में 10 लाख शादियां, 3 लाख रुपये के खर्च, 10 लाख शादियां, 6 लाख रुपये के खर्च, 10 लाख शादियां, 10 लाख रुपये , 10 लाख शादियां, 15 लाख रुपये, 7 लाख शादियां,25 लाख रुपये, 50,000 शादियां 50 लाख रुपये, 50,000 शादियां 1 करोड़ या उससे अधिक के खर्च में संपन्न होंगी।

कैट प्रमुख प्रवीण खंडेलवाल की सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, खरीदारों ने इस बार अपना शॉपिंग ट्रेंड बदला है. अब लोग मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को विदेशी सामानों के मुकाबले ज़्यादा खरीद रहे हैं. दिवाली पर लोगों की जमकर खरीदारी से देश की इकोनॉमी को भी जबरदस्त बूस्ट मिला है. अब कारोबारियों की निगाहें शादियों के सीजन पर टिकी हैं.

खर्च का अनुमान शादियों में औसतन खर्च का 10% कपड़े, 15% आभूषण, 5% इलेक्ट्रॉनिक्स, 5% मिठाई और स्नैक्स, 5% किराने का सामान, 4% उपहार वस्तुओं, और 6% अन्य वस्तुओं पर होता है। इसके अलावा, बैंक्वेट हॉल, होटल, खानपान, और सजावट पर भी महत्वपूर्ण खर्च होता है।

Share.

Leave A Reply