Date: 07/11/2024, Time:

नकली इंजेक्शन की आपूर्ति कर छात्रों को नशेड़ी बनाने का खुलासा

0

नोएडा 02 नवंबर। दिल्ली- एनसीआर में छात्रों और अन्य लोगों को नकली इंजेक्शन की ऑनलाइन आपूर्ति कर नशेड़ी बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के एक तस्कर को थाना फेज-3 पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया तो इसका खुलासा हुआ।

आरोपी से नकली मेफ्टरमाईन सल्फेट इंजेक्शन की 94 शीशी बरामद हुई। तस्कर को इसे सप्लाई करने वाले दिल्ली निवासी दो लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला हाथरस के गांव बरमाना निवासी चंद्रशेखर के रूप में हुई। वह फिलहाल दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहता है।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिबंधित इंजेक्शन की नकली बायल ऑनलाइन सप्लाई करने का काम करता है। गुरुवार को वह सेक्टर-68 स्थित मामूरा गांव में सप्लाई में करने आया था, पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी से बरामद कुछ शीशी पर मेफेंट्रामाइन कुछ पर मेफप्रो और कुछ पर नैप्रोहेन लिखा हुआ था। उससे सप्लाई करने के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका।

आरोपी ने बताया कि वह सिर्फ डिलीवरी करता है। उसे यह माल सप्लायर हरीश चौहान और प्रदीप चौहान से मिला है। वह कमीशन पर ऑर्डर मिलने पर माल को निर्धारित स्थान पर पहुंचा देता है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल चेक किया तो उसके व्हाट्सऐप पर कई चैट, स्क्रीन शॉट और बड़ी संख्या में लोगों की लोकेशन मिलीं। चैट हिस्ट्री से पता चला कि पकड़े गए आरोपी की एक दिन में एक-एक लाख रुपये, 25-25 हजार और 20-20 हजार रुपये के डेबिट और क्रेडिट राशि मिली।

Share.

Leave A Reply