Date: 21/11/2024, Time:

दिवाली पर दिल्ली की हवा में घुला जहर, आनंद विहार में एक्यूआई 700 के पार

0

नई दिल्ली 01 नवंबर। दीवाली के बाद दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है। दिल्ली की हालात को देखते हुए पटाखे जलाने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन त्योहार के कारण कई इलाकों में लोगों ने बड़े पैमाने पर आतिशबाजी की। इसकी वजह से शहर में धुएं के बादल छा गए. इसकी वजह से दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक अपने खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े जारी किए गए हैं, जो चिंताजनक हैं। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 700 के पार चला गया है. वहीं कुछ इलाकों में एक्यूआई 500 के पार पहुंच गया है. दिल्ली का औसत एक्यूआई 556 दर्ज किया गया. वहीं, आनंद विहार में 714, डिफेंस कॉलोनी में 631, पटपड़गंज में 513, सिरीफोर्ट में 480, और नोएडा में 332 रहा। नजफगढ़ में AQI 282, शहादरा में 183, और गुरुग्राम में 185 एक्यूआई दर्ज किया गया. कुल मिलाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वायु गुणवत्ता काफी खराब स्थिति में पहुंच चुका है. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि शहर की वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में है, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से प्रदूषण की धुंध को न केवल देखा, बल्कि उसको महसूस भी किया. दिल्ली के एन एच 9 पर स्ट्रीट लाइट के सहारे प्रदूषण को हवा में साफ देखा जा सकता था. वहीं, दूसरी तरफ नोएडा से दिल्ली जाने वाले रस्ते पर भी लगभग एक सा ही नजारा था. अक्षरधाम फ्लाई ओवर से एन एच 9 की तरफ जाते हुए भी प्रदूषण के धुंध की चादर दिखाई दी.

हर साल दीवाली के बाद वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। दरअसल, पटाखों में सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और धूल कण होते हैं। यह हवा को बेहद जहरीला बना देते हैं, जिससे इसमें सांस लेना लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक होता है।

Share.

Leave A Reply