asd जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाइवे पर 2 बसों में भयंकर भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 14 घायल – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाइवे पर 2 बसों में भयंकर भिड़ंत, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 14 घायल

0

बालोतरा 29 अक्टूबर। राजस्थान के बालोतरा जिले के जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाइवे 25 पर बड़ा हादसा सामने आया है। इस हादसे में दो बसों की टक्कर होने में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक हाइवे पर एक बस खड़ी थी, जिससे मिनी बस की टक्कर हो गई। मिनी बस में सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बालोतरा जिले के कुड़ी गांव के पास हुआ।

पचपदरा (बालोतरा) थानाधिकारी अमराराम ने बताया- कुड़ी गांव के पास हाईवे पर एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी थी। ड्राइवर पक्षियों को चुग्गा डालने गया था। मिनी बस सवारियां लेकर सुबह करीब 8 बजे पाटोदी से रवाना हुई थी, जो कल्याणपुर की तरफ जा रही थी। मिनी बस ने खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। मिनी बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। उसमें बैठी सवारियां बस में फंस गईं।

पीछे बैठी सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। पचपदरा (बालोतरा) थानाधिकारी अमराराम ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर (कुड़ी गांव के पास) पहुंच गई थी। सभी घायलों को एंबुलेंस से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी रखवाया गया है।

तहसीलदार गोपीकिशन ने बताया कि हादसे में अरविंद सिंह (40) पुत्र मनोहरसिंह निवासी बड़ा गुड़ा पाली (बालोतरा), हिम्मताराम (35) पुत्र मोहनराम और राजुनाथ पुत्र जवारनाथ (दोनों निवासी रेवाड़ा, बालोतरा) की मौत हो गई। चार गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों की हालत सामान्य है। उनका इलाज नाहटा हॉस्पिटल (बालोतरा) में चल रहा है।

हादसे में घायल
चम्पा (52) पुत्र भीयाराम निवासी कोडुका, निजामुद्दीन (30) पुत्र खमीशखान निवासी नवोड़ावेरा, हरिदास (50) पुत्र तेजाराम निवासी रेवाड़ा, राजुराम (55) पुत्र नाथुराम निवासी पाटोदी, सबीना (36) पत्नी कमेखान, कमेखान (39) पुत्र रिमजे खान निवासी भाखरसर, रणजीत सिंह (22) पुत्र दीपसिंह निवासी रेवाड़ा सोढा, कैलाश पुरी पुत्र लक्ष्मणपुरी निवासी रेवाड़ा, युवराज (18) पुत्र पुखराज माली निवासी सिणधरी, रेशी देवी (65) पत्नी बंशीलाल निवासी सोगरा नाडी पाटोदी, मदन नाथ (18) पुत्र रामनाथ जोगी निवासी रेवाडा, मांगानाथ (38) पुत्र शिवनाथ निवासी शेरगढ़ और धन्नाराम (42) पुत्र मेहराराम निवासी पाटोदी घायल हैं। इनमें से दो महिला समेत चार लोग चम्पा (52), निजामुद्दीन (38), सबीना (36) और कैलाश (50) को जोधपुर रेफर किया गया है। वहीं घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर पचपदरा विधायक अरुण चौधरी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम ली।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680