Date: 26/12/2024, Time:

बसपा ने करहल सीट से अवनीश कुमार शाक्य को दिया टिकट

0

लखनऊ 19 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बसपा ने इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अवनीश कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी को जयंत चौधरी की आरएलडी, सुभासपा, निषाद पार्टी और अपना दल का भी समर्थन हासिल है। जबकि सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं, बसपा ने कुंदरकी से रफत उल्ला को प्रत्याशी घोषित किया है। रफत उल्ला उर्फ नेता छिदद्दा बसपा के टिकट से अब तक चार बार चुनाव लड़ चुके हैं। सपा के जियाउर्रहमान बर्क के सांसद बनने के बाद सीट खाली हुई है। सपा और बीजेपी ने यहां से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।

कौन हैं अवनीश शाक्य
लोकसभा चुनाव के बाद से ही बहुजन समाज पार्टी ने करहल विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। करहल विधानसभा से टिकट को लेकर सात लोगों ने आवेदन किए थे जिसमें कस्बा करहल के निवासी दो शाक्य पदाधिकारी के साथ पाल लोधी और यादव समाज के पदाधिकारी भी शामिल थे। वही बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने डॉक्टर अवनीश शाक्य के नाम पर मोहर लगाते हुए शाक्य वोटो को साधने के लिए उन्हें प्रत्याशी बनाया।

डॉ अवनीश शाक्य मूल रूप से भोगांव विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी हैं। वह नगर के आवास विकास कॉलोनी में क्लीनिक संचालित करते हैं। वह वर्ष 2018 से निरंतर विधानसभा क्षेत्र भोगांव के प्रभारी की जिम्मेदारी संभालते चले आ रहे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार, 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि, 23 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

विधानसभा करहल क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या की बात करें तो कुल वोटरों की संख्या 375000 है। जिसमें से 130000 यादव है, 60000 अनुसूचित जाति है,50000 शाक्य मतदाता है। 30000 ठाकुर मतदाता हैं। 30000 बघेल मतदाता हैं। 25000 मुस्लिम मतदाता हैं। 20000 लोधी मतदाता हैं, 20000 ब्राह्मण मतदाता है और 15000 वैश्य मतदाता शामिल है।

Share.

Leave A Reply