Date: 04/12/2024, Time:

यूपी में 8 आईपीएस सहित 56 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर

0

लखनऊ 29 जनवरी। यूपी सरकार ने रविवार को आठ आइपीएस व 56 पीपीएस अफसरों के तबादले किए हैं, जबकि अपराध अनुसंधान विभाग मुख्यालय लखनऊ में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात निवेश कटियार का तबादला निरस्त किया है। इन्हें अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध के पद पर गोरखपुर में तैनात किया गया था। वहीं नौ पीपीएस के पूर्व में किए गए तबादलों को निरस्त कर उनकी नए स्थानों पर तैनाती की गई है।

आइपीएस अधिकारियों में अभिनव त्यागी को सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज से अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पद पर तैनात किया गया है। आदित्य बंसल को सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुजफ्फरनगर बनाया गया है। चिराग जैन को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आजमगढ़ के पद पर तैनात किया गया है। विक्रम दहिया को सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी से अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत बनाया गया है।

बरेली से फतेहपुर भेजे गए अभिजीत कुमार
अभिजीत कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली से अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, मानुष पारिक को सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर व मनोज कुमार रावत को सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर से अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा के पद पर नियुक्त किया गया है।

पीपीएस अफसरों के तबादलों की सूची

 

Share.

Leave A Reply