Date: 16/10/2024, Time:

लखीमपुर में पुल‍िस के सामने बीजेपी व‍िधायक योगेश वर्मा को जड़ा थप्पड़, वीड‍ियो वायरल

0

लखीमपुर 09 अक्टूबर। यूपी के लखीमपुर खीरी में बुधवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद व‍िधायक के समर्थकों ने अवधेश स‍िंह के साथ मारपीट की। इस दौरान पुल‍िस बीच-बचाव की कोशिश करती रही। मौके पर जमकर हंगामा हुआ। घटना का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) खीरी ने बताया क‍ि लखीमपुर खीरी में अर्बन कोऑपरेट‍िव के डेल‍िगेट्स का नामांकन चल रहा था। इस दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद व‍िवाद हो गया। मौके पर मौजूद पुल‍िस ने उन्‍हें समझा-बुझाकर शांत क‍िया।

यह विवाद ऐसे वक्त में सामने आया है जब बीजेपी की लखीमपुर इकाई के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और योगेश वर्मा की चिट्ठी वायरल हुई जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने चुनाव स्थगित करने की मांग की है. हालांकि एडीएम संजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव स्थगित नहीं होंगे. इस बीच सदस्यों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को किसी ने फाड़ दिया.
इस चुनाव के लिए 14 अक्टूबर से प्रक्रिया शुरू होनी है. उसी दिन मतगणना भी होती. जानकारी के अनुसार यहां 12 हजार शेयर होल्डर्स हैं जो वोट करते हैं. बुधवार यानी आज से नामांकन शुरू होना था और 10 को नामांकन वापसी, 11 अक्टूबर को अंतिम मतदाता लिस्ट सार्वजनिक होती और चुनाव चिन्ह आवंटित होता.

इन सबके बीच एडीएम संजय सिंह का कहना है कि चुनाव नियत समय और निष्पक्ष प्रक्रिया के साथ होंगे. उधर, विधायक योगेश वर्मा ने अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है.

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है. कोऑपरेटिव चुनाव में लखीमपुर के भाजपा विधायक द्वारा की गयी धांधली से क्रोधित हुए पूर्व सभापति के पति ने जो शारीरिक गतिविधि की है वो चर्चा का विषय बन गयी है. ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है.

Share.

Leave A Reply