Date: 21/11/2024, Time:

विधानसभा उपचुनाव के लिए करहल सीट से तेज प्रताप यादव होंगे सपा प्रत्याशी

0

लखनऊ 08 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी की करहल सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. इस सीट से सपा ने तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है. मैनपुरी की करहल सीट अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे की वजह से खाली हुई है.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने ऐलान करते हुए कहा है कि, करहल विधानसभा उपचुनाव में तेज प्रताप यादव सपा के उम्मीदवार होंगे. पार्टी के अनुशासित सिपाही तेज प्रताप यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद भी हैं. बीते कई महीनों से इस विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता सियासी चर्चा के केंद्र में रही है.

बता दें कि तेज प्रताप यादव मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं. वे अखिलेश यादव के भतीजे हैं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामद भी हैं. 2015 में तेज प्रताप यादव की शादी लालू की बेटी राजलक्ष्मी से हुई थी. तेज प्रताप रणवीर सिंह और मृदुला यादव के बेटे हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई है. उन्होंने हायर एजुकेशन यूनाइटेड किंगडम से किया है.

2022 के विधानसभा चुनाव में करहल से सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव ने भाजपा के प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को हराकर जीत हासिल की है. इस चुनाव में अखिलेश यादव को 120284 वोट मिले जबकि एसपी सिंह बघेल को 59869 वोट मिले थे.

गौरतलब है कि गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, सीसामऊ, मझवां और फूलपुर सीट पर उपचुनाव होने हैं. इनमें से नौ सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं. एक सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण रिक्त हुई है.

कहा जा रहा है कि पार्टी सांसद बने नेताओं के परिवार को ही सभी सीटों पर तवज्जो देगी। अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत, कटेहरी से सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा, कानपुर की सीसामऊ सीट से इरफान सोलंकी की पत्नी को टिकट मिल सकता है. इसके अलावा मीरापुर, खैर, कुंदरकी सीट पर भी संभावित प्रत्याशियों को तैयारी करने का मैसेज दिया जा चुका है. गाजियाबाद, फूलपुर और मंझवा सीट पर अभी मंथन जारी है.

Share.

Leave A Reply