Date: 22/11/2024, Time:

गोदरेज और पैनासोनिक के शोरूम में आग लगने से करोड़ों का माल जलकर खाक, दमकल की 20 गाड़ियां पहुंचीं

0

लखनऊ 08 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित गोदरेज और पैनासोनिक के शोरूम में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरा का महौल है। घटना सुबह 5 बजे की है।  फायर अधिकारी के मुताबिक, दमकल की 20 गाड़ियां और हाइड्रोलिक मशीन आग बुझाने में जुटी हुई हैं। गोदरेज की ओर से 10 करोड़ के नुकसान की बात कही जा रही है। फिलहाल, पिछले 3 घंटे से गोदाम धधक रहा है और आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

लखनऊ के फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया, कि सुबह लगभग 3:30 बजे गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के गोदाम होने के कारण आग पूरी तरह गोदाम में फैल गई थी. गोदाम में अंदर जाने का रास्ता नहीं था. दीवाल काटकर रास्ता बनाया गया. साथ ही साथ अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग करते हुए लगभग 20 गाड़ियों की मदद से भीषण आग पर काबू पा लिया गया. थोड़ी बहुत आग बची है, जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

गोदाम मालिक मयंक सेठ ने बताया, कि यह गोदाम फराह सिद्दीकी से किराए पर लिया था. जहां पर गोदरेज और पैनासोनिक का इलेक्ट्रॉनिक सामान फ्रिज, टीवी, कूलर, वाशिंग मशीन, एसी समेत कई इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण रखे गये थे. ज्यादातर सभी आग से जल गए हैं. उन्होंने बताया, कि पीक सीजन चल रहा था. ऐसे में माल ज्यादा भरा था.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम का बड़ा गोदाम होने के कारण इसमें कई कंपनियों के सामान रखे हुए थे, जो कि आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गए. जिनकी कीमत करोड रुपये में आंकी जा रही है. फिलहाल, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

सर्विस सेंटर खाली कराया
सीतापुर रोड स्थित गोदरेज के जिस गोदाम में आग लगी है, उसके बदल में मारुति सुजुकी का सर्विस सेंटर बना है। प्रशासन ने इसे खाली करवा दिया है। सर्विस सेंटर तक आग की लपटें पहुंचने का खतरा बना हुआ है।

Share.

Leave A Reply