Date: 23/12/2024, Time:

शोभायात्रा के दौरान हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से 9 बच्चे करंट से झुलसे

0

अमेठी 23 जनवरी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के दुरई का पुरवा गांव में सोमवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां पर अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद निकले शोभायात्रा में डीजे पर डांस करने के दौरान झंडा लहराया जा रहा था। तभी हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से करंट उतर आया और वहां पर 9 बच्चे झुलस गए। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भगत का पुरवा रानीपुर करनाईपुर गांव में सोमवार को शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा के वापस लौटते समय जब डीजे का वहां दुरई का पुरवा गांव के नजदीक पहुंचा तो एक झंडा हाईटेंशन लाइन की संपर्क में आ गया। इससे वहां 9 बच्चे करंट से झुलस गए।

आनंद खनन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया सीएमओ डॉक्टर अंशुमान सिंह के अनुसार 9 में से 8 बच्चों की हालत स्थिर है, जबकि एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। खुद डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

हादसे में प्रदीप सिंह सुत फतेबहादुर निवासी करनाई पुर, आशीष सुत रमेश निवासी शिवपुरी, सिद्धार्थ सिंह सुत शिवकुमार निवासी शिवपुर, सुधाकर सिंह सुत गुलाब सिंह, रोहन सुत राजकरन, दर्शन सुत रामेश्वर, नंदन सुत राम सजीवन , निवासी रानीपुर, सूरज सुत राजेश निवासी शिवपुर, निखिल सुत सुरेश पूरे पारस शुभम सुत राजकरन निवासी करनाई पुर है। झुलसे हुए सभी बच्चे है। वहीं नंदन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Share.

Leave A Reply