Date: 21/11/2024, Time:

कासगंज में मिड-डे मील खाने से 56 बच्चे बीमार, 26 की हालत बिगड़ी

0

कासगंज 02 अगस्त। कासगंज में सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को मध्याह्न भोजन खाकर 56 बच्चे बीमार पड़ गए। इनमें से 26 की हालत अधिक बिगड़ गई। भोजन खाते ही बच्चों को उल्टियां होने लगीं। कुछ बच्चे पेट दर्द के कारण कराहने लगे। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिला अस्पताल फोन किया गया। सूचना पर एंबुलेंस और चिकित्सकीय टीम ने तत्काल विद्यालय पहुंचकर प्राथमिक परीक्षण करने के बाद गंभीर हालत वाले 26 बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गत सुबह विद्यालय में एनजीओ अशरफी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के माध्यम से सुबह 8:30 बजे मिड-डे-मील योजना के तहत भोजन उपलब्ध कराया गया। भोजन में मसूर की दाल और रोटी दी गई थी। विद्यालय के शिक्षक विनीत माहेश्वरी एवं रसोइया कृष्णा देवी ने चखने के बाद 100 बच्चों का भोजन रसोईघर में रखवा लिया। भोजन जल्द आ जाने पर समय से पहले ही बच्चों का मध्याह्न अवकाश कर दिया और बच्चों को भोजन वितरित किया गया।

बच्चों ने जैसे ही भोजन करना शुरू किया उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ बच्चे उल्टी करने लगे तो कुछ बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत बताई। बच्चों की हालत बिगड़ती देख वहां मौजूद स्टाफ में खलबली मच गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीएस पाल ने तत्काल इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों का परीक्षण शुरू कर आवश्यक दवा उपलब्ध कराई। इस दौरान 26 बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल में भेजा गया। इन बच्चों का उपचार किया गया।

जानकारी मिलते ही एसडीएम संजीव कुमार, जिला समन्वयक (मध्याह्न भोजन) गौरव सक्सेना, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार विद्यालय पहुंच गए। विद्यालय पहुंचकर भोजन का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही बच्चों से बातचीत की। एसडीएम संजीव कुमार सहित एडी बेसिक कृपा शंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर बच्चों का हाल जाना। सीएमएस डॉ. संजीव सक्सेना ने बताया कि जिला अस्पताल आए सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Share.

Leave A Reply