झांसी 08 जनवरी। बिहार में 16 साल पहले एक युवक अचानक लापता हो गया। चाचा समेत 5 लोगों पर किडनैप के बाद मर्डर का आरोप लगा। सभी जेल गए…अब कुछ दिन बाद उनको कोर्ट से सजा मिल सकती थी। मगर, 16 साल बाद इस केस में अचानक ऐसा मोड़ आया कि बिहार से लेकर यूपी तक हलचल मच गई।
जिसका किडनैप और मर्डर हुआ था, वो शख्स यूपी के झांसी में जिंदा मिला। सूचना पर बिहार पुलिस के साथ वो बेगुनाह लोग भी आए, जो जेल काट चुके थे। बिहार पुलिस उस शख्स को अपने साथ ले गई। अब मामले की नए सिरे से जांच शुरू हो गई है।
बिहार के रोहताश जिले के देवरिया गांव में नथुनी पाल (50) पुत्र रामचंद्र खेती किसानी करता था। पिता के बाद मां गंगीदेवी की मौत हो चुकी थी। शादी के 4 साल तक बच्चे नहीं हुए तो पत्नी उसे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी। ऐसे में नथुनी पाल अकेला पड़ गया। उसका अपने चाचा रतिपाल के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
बताया गया है कि बिहार के जिला रोहतास के थाना अकोडी गोला ग्राम देवरिया निवासी नथुनी पाल जो कि अपने मामा के साथ रह रहा था. तभी 17 सितंबर 2008 को वह अचानक गायब हो गया था. इस पर नथुनी पाल के मामा बाबू लाल पाल ने अपने ही गांव के चार लोगों के खिलाफ अपहरण, हत्या कर लाश को गायब करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी. बिहार की रोहतास जिले की पुलिस ने मामले में दर्ज आरोपियों रति पाल, विमलेश पाल, भगवान पाल, सतेंद्र पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सभी आरोपी अभी जेल से जमानत पर कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे.
7 जगह खुदाई हुई, लाश नहीं मिली
पांचों पर अपहरण करके हत्या करने और लाश को छुपाने का आरोप था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। लाश बरामद के लिए 7 जगह खुदाई कराई गई। कई महीनों के बाद पुलिस को नथुनी पाल की लाश नहीं मिली। ऐसे में अपहरण के आरोप में सभी के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया गया। काेई 1 साल जेल में रहा, तो किसी ने 11 महीने और 6 से 7 महीने जेल काटी। अब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कुछ ही दिन में फैसला होने वाला था और आरोपियों को सजा भी हो सकती थी।
इस केस में बिहार पुलिस सबकुछ भुला चुकी थी। बस कोर्ट में तारीखें लग रही थी। जो आरोपी पकड़े गए, वे खुद को बेगुनाह बता रहे थे। अचानक 6 जनवरी 2025 को झांसी के बरुआसागर थाना अध्यक्ष शिवजीत सिंह राजावत को गश्त के दौरान धवारा भरोल गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। गांव के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि 6 माह से धर्मदास अहिरवार के घर पर रह रहा है।
संदिग्ध व्यक्ति से नाम पूछा तो उसने अपना नाम नथुनी पाल पुत्र रामचंद्र बताया। बोला कि मैं बिहार के रोहताश जिले के अकोड़ी गोला थाना क्षेत्र के देवरिया गांव का रहने वाला हूं। थाना अध्यक्ष ने ऑनलाइन अकोड़ी गोला थाने का नंबर निकला और बिहार पुलिस को उसके बारे में सूचना दी।
थाना अध्यक्ष ने जब बिहार पुलिस को फोन कर बताया कि यहां नथुनी पाल नाम का शख्स मिला है। जांच पड़ताल के बाद बिहार पुलिस ने वापस फोन किया और बताया कि वो तो 16 साल पहले ही मर गया। किडनैप के बाद उसका मर्डर हो गया था। कोई झूठ बोल रहा है। ऐसे में नथुनी पाल की फोटो सेंड की गई। बिहार पुलिस ने फोटो गांव में दिखाई तो लोग बोले ये नथुनी पाल है। जिन लोगों पर किडनैप के बाद हत्या का आरोप था, वो बिहार पुलिस के साथ मंगलवार को झांसी पहुंच गए। जांच पड़ताल के बाद नथुनी को बिहार पुलिस के हवाले कर दिया गया।