Date: 08/09/2024, Time:

उन्नाव में स्कार्पियो पलटने से 5 की मौत, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे युवक

0

उन्नाव 19 जुलाई। यूपी के उन्नाव में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से फैजाबाद जा रही एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके चलते स्कार्पियो सवार में 6 लोगों में से पांच की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. घायल शख्स का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. स्कार्पियो सवार सभी लोग अयोध्या के निवासी बताए जा रहे हैं.

घटना बांगरमऊ थाना क्षेत्र की है. राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे पांच युवकों ने रास्ते में शराब पी और उनमें से एक ने स्कार्पियो के चालक से चाबी छीनकर उसे जबरन पीछे की सीट पर बैठा दिया। इसके बाद बारिश के बीच आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर स्कार्पियो को 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया। बांगरमऊ के फतेहपुर खालसा गांव के सामने शाम करीब साढ़े पांच बजे किमी संख्या 236 पर स्कार्पियो आगे चल रहे कंटेनर में टकराने के बाद कई बार पलटी।

सूचना मिलने पर यूपीडा यानी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में 35 साल के वैभव पांडे, 45 साल के मनोज सिंह और 40 साल के अरविंद सिंह की मौके पर मौत हो गई और तीन घायल लोगों को इलाज के लिए पहले बांगरमऊ सीएचसी भेजा गया जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान दो और लोगों की मौत हो गई.

सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया की इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है और यह सभी अयोध्या के निवासी थे. इनके परिजनों को सूचना दे दी गईहादसे में वैभव पांडेय, अमित तिवारी, मनोज सिंह, अरविंद सिंह निवासी अयोध्या व महेंद्र सिंह निवासी बस्ती की मौत हो गई। वहीं अयोध्या निवासी आशीष कुमार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आशीष ने बताया कि वह कार चालक है। रास्ते में सभी ने शराब पी। उनमें से एक युवक महेंद्र ने उससे कार की चाबी छीन ली और गाली-गलौज कर उसे पीछे वाली सीट पर बैठा दिया। वह कार को 120 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार में चला रहा था। कंटेनर में कार पीछे से टकराई और अनियंत्रित हो गई।.

Share.

Leave A Reply