Date: 22/11/2024, Time:

दतिया में राजगढ़ किले की 400 साल पुरानी दीवार गिरी, 7 लोगों की मौत

0

दतिया 12 सितंबर। दतिया में 24 घंटे से अधिक वक्त से बारिश जारी है. गुरुवार को बारिश से खलकापुरा में पुराने फिल्टर के पास राजगढ़ किले की दीवार कुछ मकानों पर गिर गई. जिसमें 9 लोग मलबे में दब गए. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरु किया गया. पुलिस ने मलबे से 3 लोगों के शव निकाल लिये थे और लोगों को सुरक्षित बचाया लिया था. वहीं चार लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी रहा. दोपहर तक पुलिस ने मलबे में दबे सभी चार लोगों को निकाल लिया, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, एसडीओपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.

मध्य प्रदेश के दतिया फोर्ट पर रर की दीवार गुरुवार सुबह अचानक भरभराकर गिर पड़ी जिसकी वजह से तलहटी में बने मोगिया समाज के लोगों के घरों पर भारी मलबा गिरा और इसमें करीब 9 लोगों के दबने की बात सामने आयी. जिनमें 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. घटना के बाद रेस्क्यू जारी है और मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन का अमला भी मौजूद है.

बताया जा रहा है कि किले के आसपास सुरक्षा के लिए चार सौ साल पहले दतिया रियासत के राजा ने रर का निर्माण कराया था. लेकिन इतने समय में यह कमजोर हो चुकी थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने इस पर कब्जा भी कर लिया था, इसलिए इसे तोड़कर रिंगरोड बनाने का काम चल रहा था. लेकिन बीते 36 घंटों से जारी बारिश की वजह से अचानक गुरुवार अल सुबह चार बजे तेज आवाज के साथ यह दीवार भरभरा कर ढह गई. जैसे ही पत्थर गिरना शुरू हुए तो जिन घरों पर मलबा गिरा वहां के लोगों ने भाग कर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. कुछ लोग तो निकलने में सफल रहे लेकिन इस हादसे में 9 लोग मलबे के बीच दब गए. आस पास के लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर कुछ लोगों को अस्पताल पहुंचाया साथ ही प्रशासन को भी घटना की सूचना दी.
इस दौरान निरंजन वंशकार 60 वर्ष, शिवम वंशकार 22 वर्ष, सूरज वंशकार 18 वर्ष है. जो मलवे से घायल हुए उनके नाम आकाश 25 साल, किशन 60 साल, जबकि मलवे में मुन्ना वंशकार 59 वर्ष, प्रभा 56 साल,ममता 55 साल, राधा 25 साल व एक अन्य मलवे में दब गये।

इधर मौके पर पहुंचा प्रशासन जब मलबा हटाने में जुटा था तो स्थानीय लोगों ने भी जमकर हंगामा कर दिया. लोगों का आरोप था कि मलबा हटाने के लिए उचित प्रयास नहीं किए जा रहे हैं, रेस्क्यू की रफ्तार काफी धीमी है. बता दें कि मृतकों में 5 लोग एक ही परिवार हैं. जबकि दो लोग उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

Share.

Leave A Reply