दंतेवाड़ा 05 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान मारे गए 31 नक्सलियों के शव को जवानों ने बरामद किया है. अभी दो से तीन शव और मिलने की संभावना है. दंतेवाड़ा-नारायणपुर के जंगलों में हुए इस ऑपरेशन को डीआरजी, सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों ने अंजाम दिया. मौके से बड़ी संख्या में AK 47, एसएलआर एलएमजी सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गए.
इस मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है, जिसे इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. वहीं मारे गए नक्सलियों में कमलेश, नीति, कमांडर नंदू, सुरेश सलाम, मलेश, विमला सहित अन्य नक्सली शामिल हैं. इस मुठभेड़ में उत्तर बस्तर डिवीजन कैडर के ज्यादातर नक्सली सदस्य मारे गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. नक्सलियों के शवों को दंतेवाड़ा पुलिस लाइन लाया जाएगा.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा, मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग के दौरान अब तक कुल 31 माओवादियों के शव बरामद हुए है. इन शवों के शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है. शिनाख्त होने के बाद और अपडेट दिया जाएगा. मुठभेड़ स्थल दोनों जिलों का सीमावर्ती इलाका पड़ता है. सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है और तलाशी अभियान अभी जारी है. विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद अलग से जारी की जावेगी.
पूर्वी बस्तर डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमेटी, PLGA कंपनी नंबर 06 और प्लाटून 16 के गढ़ में यह बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ स्थल से 31 शवों के अलावा एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल), एक इंसास राइफल, एक एलएमजी राइफल और एक.303 राइफल सहित हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी के अनुसार, साल 2024 में सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रभावी रूप से चलाए गए एंटी नक्सली ऑपरेशन में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. कड़ों के मुताबिक बस्तर संभाग में 663 माओवादियों को बीते आठ महीनों में गिरफ्तार किया गया है. वहीं 556 माओवादियों ने नक्सल संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण किया है.