Date: 08/09/2024, Time:

यूपी के बेसिक शिक्षा स्कूलों में बच्चों के एडमिशन उम्र में 3 महीने की छूट

0

लखनऊ 03 जुलाई। गर्मी की छुट्टियों के बाद 1 जुलाई से शुरू हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद और बेसिक शिक्षा परिषद के सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए 5 साल 9 महीने की उम्र से अधिक के बच्चे को प्रवेश मिल सकेगा. बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को निर्देश भेज दिए हैं. भारत सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष निर्धारित किया था. इसके बाद प्रदेश में बड़े पैमाने पर बेसिक शिक्षा विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश को लेकर दिक्कतें शुरू हो गई थीं. इसके बाद विभाग ने अब उम्र की सीमा में 3 महीने की छूट दी है. इससे नए शैक्षणिक सत्र में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय और माध्यमिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक में प्रवेश की प्रक्रिया आसान होगी.

प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में अप्रैल में नए सत्र की शुरुआत हो गई है. नए सत्र की शुरुआत के साथी परिषद ने अपने विद्यालयों में नए बच्चों को प्रवेश देने के लिए स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करता है. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए जो नया नियम बनाया गया. जिसके तहत 6 वर्ष से कम होने पर बच्चों का एडमिशन नहीं पा रहा था. ऐसे में ज्यादातर विद्यालयों में कक्षा एक के अलावा सभी कक्षा में प्रवेश हुए. जो बच्चे कभी स्कूल भी नहीं गए उन्हें भी एडमिशन दिया गया. लेकिन उनकी उम्र के अनुसार की कक्षा में प्रवेश दिया गया. बाकी पीछे की कक्षाओं के लिए उन्हें अलग से पढ़कर उन्हें समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रमोट किया जाएगा.

अप्रैल में हुए पहले चरण के स्कूल चलो अभियान में कक्षा एक में छात्र संख्या में काफी गिरावट देखी गई. इसके बाद सरकार को विभाग की तरफ से एक प्रस्ताव भेजा गया और कहा गया कि ऐसे बच्चे जो 6 वर्ष के नहीं है पर जिनकी उम्र सारे 5 साल या 6 साल पूरा होने में दो या तीन महीने कम है उन्हें हम प्रवेश नहीं दे पा रहे हैं. जिस पर शासन ने ऐसे बच्चे जिनके उम्र 6 साल पूरा होने में एक 3 महीने से काम का समय बचा हो उन्हें प्रवेश की सहमति प्रदान कर दी है.

Share.

Leave A Reply