Date: 22/12/2024, Time:

होटल में रहकर भीख मांगने वाले 22 पकड़े

0

इंदौर 03 अक्टूबर। इंदौर में भिखारियों के ठाठ सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि भिखारियों की ऐस गैंग के ठाठ ही कुछ ऐसे है. इंदौर पुलिस ने भिखारियों को ऐसे गुट को पकड़ा है जो दिनभर सड़कों पर भीख मांगते तो वहीं रात को होटल में जाकर आराम करते थे. गैंग के सभी लोग राजस्थान से इंदौर आए थे. इस गैंग में 22 लोग हैं, जिनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने सभी लोगों को वापस राजस्थान वापस भेज दिया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि एक भिखारियों का समूह राजस्थान से इंदौर आया है. यह ग्रुप होटल में ठहरा हुआ था. इस समूह में 11 नाबालिग बच्चे और 11 महिलाएं शामिल थीं. सभी दिन में भीख मांगते और रात में होटल में जाकर आराम करते थे. उन्होंने बताया कि इन सभी की काउंसलिंग कर सभी को वापस राजस्थान भेजा गया है. इसके अलावा सभी होटल, लॉज अन्य आश्रय स्थलों के संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे भीख मांगने वाले लोगों को ठहरने न दें, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने इंदौर समेत देश के 10 शहरों को भिक्षावृत्ति से मुक्त बनाने के लिए पायलट परियोजना शुरू है. इंदौर में प्रशासन ने भीख मांगने वालों पर प्रतिबंध लगा रखा है. शहर में अब तक भिक्षावृत्ति करने वाले 100 लोगों को पुनर्वास किया जा चुका है.

कुछ महीने पहले जब इंदौर में भिखारी मुक्त अभियान चलाया गया तो एक महिला पकड़ी गई। यह महिला अपने 2 बच्चों के साथ भीख मांग रही थी। वह उज्जैन रोड स्थित लवकुश चौक पर भीख मांगती थी। उस महिला ने महज 2 महीने में भीख मांगकर ढाई लाख रुपये कमा लिए थे। जिसमें से 1 लाख रुपए अपनी सास को भेज दिए। जांच में यह भी पता चला कि महिला के पास कई जगहों पर संपत्ति है। इस महिला के पास 1 जमीन, 2 मंजिला मकान, एक बाइक, 20 हजार का स्मार्टफोन मिला। पता चला कि यह महिला भी राजस्थान की रहने वाली है।

Share.

Leave A Reply