महबूबा मुफ्ती का जलाभिषेक करते वीडियो वायरल

0
68

पुंछ. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पुंछ दौरा अचानक से सुर्खियां बटोर रहा है. पुंछ दौरे के दौरान महबूबा मुफ्ती यहां के नवग्रह मंदिर गई थी. यहां महबूबा मुफ्ती ने न सिर्फ मंदिर में अंदर घूमकर निरीक्षण किया बल्कि शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया. इसका वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर छा गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि महबूबा मुफ्ती मंदिर का काफिला मंदिर पहुंचता है. यहां वह मंदिर के अंदर पूरा चक्कर लगाकर जायजा लेती हैं. इसके बाद वह शिवलिंग के सामने खड़ी होकर पूजा करती हैं और जलाभिषेक करती हैं.

जानकारी के अनुसार अपने पुंछ दौरे के दौरान वापस लौटने के पहले बिना किसी को सूचित किए पीडीपी अध्यक्ष मुफ्ती भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के करीब स्थित गांव देरियां में पीडीपी के पूर्व एमएलसी स्व. यशपाल शर्मा की ओर से बनाए गए मंदिर देखने पहुंचीं तो वहां मंदिर समिति के प्रमुख एवं यशपाल शर्मा के छोटे पुत्र डॉ. उदेशपाल एवं उनके साथियों ने उनको मंदिर के दर्शन करवाए। इसके बाद वह महबूबा मुफ्ती के साथ शिवालय में पहुंचे। इसकी जलेरी को सोने से मंडित किया गया था।उसको देखने के बाद महबूबा मुफ्ती स्वयं ही जल का लोटा लेकर शिविलिंग पर जलाभिषेक करने लगीं और जल चढ़ाने के बाद प्रसाद लेकर वापस लौट गईं। महबूबा मुफ्ती के नौग्रह मंदिर दर्शन एवं जलाभिषेक का वहां मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना दिया, जो बुधवार देर शाम को वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर टिप्पणियों की भरमार हो गई है. शेफाली वैद्य ने लिखा, खातून महबूबा मुफ्ती एक हिंदू मंदिर में प्रार्थना करती हुई. फतवा आ रहा है…

सम्राट भाई नाम के यूजर ने लिखा, शिव मंदिर में पूजा करती खातून महबूबा मुफ्ती.. सावरकर जी ने सही कहा था, जिस दिन हिंदू एक हो गए, नेता कोट के ऊपर जनेऊ पहनेंगे.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments