Nokia ने लॉन्च किया ये सस्ता फोन, इतनी है कीमत

0
113

नई दिल्ली. आप अगर 5,000 रुपये के बजट में अपने लिए अच्छा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आज नोकिया ने बाजार में Nokia C12 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 12 गो एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन की बिक्री 17 मार्च से शुरू होगी और आप इसे अमेजन के माध्यम से खरीद पाएंगे. स्मार्टफोन को आप डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिनी कलर में खरीद पाएंगे. मोबाइल फोन 6.3 इंच एचडी प्लस डिस्पले के साथ आता है जो 60hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

मोबाइल फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें आपको ऑक्टाकोर (Unisoc 9863A1) प्रोसेसर मिलता है जिसमें आपको 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. हालांकि आप चाहे तो रैम को 4GB तक बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन में बैक साइड पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा पोट्रेट और नाइट मोड को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 5 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है. कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चल सकता है. धूल और पानी से ये फोन खराब नहीं होगा क्योंकि इसे ip52 की भी रेटिंग मिली हुई है. Nokia C12 को कंपनी 2 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट देगी. हालाकी एंड्रॉइड ओएस का सपोर्ट कंपनी कब तक देगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

अगर आप 10,000 रुपये से कम में अपने लिए अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो POCO C55 एक बढ़िया ऑप्शन है. इस फोन को आप में 8,999 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments