‘RRR’ के नाटू नाटू गाने ने जीता बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब, OSCAR जीतने पर खुशी से गदगद हुए अभिनेता जूनियर एनटीआर

0
116

नई दिल्ली. निर्देशक एस. एस. राजामौली की तेलुगु फिल्म ‘RRR’ के मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण ने फिल्म के गीत ‘नाटु नाटु’ के ऑस्कर जीतने पर कहा कि यह ‘‘ हर एक भारतीय की जीत है। तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं। इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है।

‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है। राम चरण ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर लिखा, यह पुरस्कार हर एक भारतीय अभिनेता, तकनीकी टीम के सदस्य, फिल्म देखने वाले हर एक शख्स का है। मैं दुनियाभर में बसे अपने प्रशंसकों का इस प्रेम व समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। यह हमारे देश की जीत है। चरण ने एक बयान में कहा कि ‘आरआरआर’ उनके जीवन और भारतीय सिनेमा की हमेशा एक ‘‘बेहद खास फिल्म” रहेगी। उन्होंने राजामौली, कीरावानी और सह-कलाकार जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट का भी आभार व्यक्त किया।

वहीं जूनियर एनटीआर ने कहा कि यह वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की शानदार यात्रा की महज शुरुआत है। अभिनेता ने मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कहा कि मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं है। यह केवल ‘आरआरआर’ की जीत नहीं, एक देश के तौर पर भारत की जीत है।

इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी। गीत की विदेशी धरती पर यह तीसरी जीत है, इससे पहले इसे गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में भी पुरस्कार मिल चुका है।

जूनियर एनटीआर ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को भी ऑस्कर जीतने पर बधाई दी। कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता है। गीत ‘नाटु नाटु’ के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने लॉस एंजिलिस से कहा कि इस गीत का ऑस्कर जीतना ‘‘भारत के लिए गर्व का पल है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments