मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जहां अपनी फिटनेस को लेकर अकसर सतर्क रहती है वहीं पूर्व मिस यूनिवर्स ने अपने फैंस को उस समय सकते में डाल दिया जब सुष्मिता सेन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्हें दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। हालांकि अब उनकी तबियत ठीक है।
दरअसल, सुष्मिता सेन ने हाल ही में अपने पिता सुबीर सेन के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा- अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो, और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा। जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी. ये महान लाइन मेरे पापा ने कही थी। मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था. मेरी एंजियोप्लास्टी हुई. दिल अब सही सलामत है. और सबसे जरूरी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है। हालांकि अब एक्ट्रेस की तबीयत ठीक है।
बता दें कि सुष्मिता सेन 47 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। सुष्मिता सेन जल्द ही वेब सीरीज ‘आर्या 3’ और फिल्म ‘ताली’ में नजर आने वाली हैं।