होली पर चलेंगी 2065 अतिरिक्त बसें, मेरठ को मिली 140 बसें

0
488

लखनऊ. प्रदेश सरकार त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिये परिवहन निगम अतिरिक्त बसों आवश्यकतानुसार संचालन करेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि आगामी 7-8 मार्च को पड़ने वाली होली पर्व के दृष्टिगत परिवहन निगम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अतिरिक्त बस सेवाएं उपलब्ध करायेगा।
यात्रियों की सुविधा के लिये इस वर्ष होली पर्व पर 2065 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे कि होली के अवसर पर प्रदेश के लोगों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुविधाजनक ढंग से पहुंचाया जा सके। दयाशंकर सिंह ने बताया परिवहन निगम द्वारा सभी 20 क्षेत्रों के लिये अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। प्रयागराज क्षेत्र में 140, कानपुर में 60, इटावा में 200, मुरादाबाद में 150, बरेली में 50, गाजियाबाद में 250, देवीपाटन में 40, आजमगढ़ में 50, लखनऊ में 60, मेरठ में 140, अयोध्या में 60, वाराणसी में 40, गोरखपुर में 300, अलीगढ़ में 65, नोएडा में 150, झांसी में 40, आगरा में 100, हरदोई में 60, चित्रकूट में 60 एवं सहारनपुर में 50 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गयी है। इनका संचालन 3 मार्च से शुरू होगा। उसके अलावा 12 मार्च तक इसका संचालन होता रहेगा। यूपी में प्रतिदिन 17 लाख लोग बसों में सफर करते हैं। ऐसे में उनको इसका सीधा फायदा होगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments