Maruti Tour-S सेडान भारत में लॉन्च

0
102

मारुति सुजुकी ने अपनी टैक्सी सेडान Maruti Tour-S को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी पेट्रोल वेरिएंट में कीमत 6.51 लाख रुपये और सीएनजी में 7.36 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसके अलावा कंपनी कमर्शियल सेगमेंट में भी नए वाहन लॉन्च करती रहती है। अब Maruti इसमें Tour-S को लेकर आई है।
मारुति सुजुकी ने Dzire पर आधारित इस टैक्सी सेडान को कई नए कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं, जिससे ये पहले से ज्यादा आकर्षक लगने लगी है। इसमें एक नया ग्रिल और नए डिजाइन के हेडलैंप दिए गए हैं। वहीं इसमें नया एलईडी टेललाइट सेटअप भी दिया गया है।

कीमत
इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.51 लाख रुपये है जबकि बाय-फ्यूल सीएनजी वेरिएंट की कीमत 7.36 लाख रुपये है। सुरक्षा सुविधा के रूप में इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ईएसपी) आदि मिलता है।

इंजन
मारुति सुजुकी टूर एस को पावर देने वाला 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल मोड में 88.5 बीएचपी और 113 एनएम और सीएनजी मोड में 76.4 बीएचपी और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन द्वारा नियंत्रित किया जाता है। Tour S का पेट्रोल माइलेज 23.15 kmpl है। जबकि सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 32.12 किमी प्रति किलोग्राम है।

बता दे मारुति की ऑल-न्यू टूर एस में सबसे खास बात ये है कि ये सबसे फ्यूल एफिशिएंट एंट्री लेवल सेडान टैक्सी है। इसका नया अवतार और नया डिजाइन काफी बढ़िया है। कंपनी ने इसके इंटीरियर को काफी अच्छा बनाया है। इसमें आपको काफी बूट स्पेस भी मिलता है।

इसके लॉन्चिंग पर मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि “आधुनिक डिजाइन, नए जमाने की सेफ्टी और सुविधाओं के साथ इसे पेश किया गया है। ये 1.2 लीटर के-सीरीज़ के साथ बिल्कुल नया टूर एस डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन कमर्शियल सेडान सेगमेंट के लिए एक दमदार मॉडल है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments