मुंबई. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए नीलामी की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यह टूर्नामेंट कब से कब तक खेला जाएगा, इसकी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने बताया है कि एमपीएल की पहली नीलामी 13 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगी.साथ ही बताया गया है कि यह महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाएंगे. सभी मुकाबले मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने हैं.
महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत चार मार्च से होगी। पहला मैच मुंबई और अहमदाबाद के बीच होगा। इस लीग का पहला सीजन कुल 23 दिन चलेगा। फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पांच में से तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।
अंक तालिका में चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमों का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो जाएगा। इस लीग में कुल 22 मैच होंगे। 23 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में पांच दिन ऐसे होंगे, जब कोई मैच नहीं होगा। 17 मार्च, 19 मार्च, 22 मार्च, 23 मार्च और 25 मार्च को कोई मैच नहीं होगा। 21 मार्च को लीग स्टेज खत्म होगा। इसके बाद 24 मार्च को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा और 26 मार्च को खिताबी मुकाबला होगा।
बीसीसीआई ने बताया पहली एमपीएल नीलामी के लिए 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 409 महिला प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इनमें 246 खिलाड़ी भारतीय हैं, जबकि 163 महिला प्लेयर विदेशी हैं. इनमें भी 8 खिलाड़ी असोसिएट देशों से हैं.
महिला प्रीमियर लीग के लिए होने वाली पहली नीलामी में 202 कैप्ड महिला प्लेयर शामिल होंगी. जबकि 199 खिलाड़ी अनकैप्ड शामिल की गई हैं. पहले महिला प्रीमियर लीग सीजन में कुल 5 टीमें रहेंगी, जिनके पास कुल 90 स्लॉट ही खाली हैं. यानी 409 में से ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की ही नीलामी होगी. इनमें भी अधिकतम 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए खाली रहेंगे.
नीलामी में यूपी के खिलाड़ी
1 पार्शवी चोपड़ाःबेस प्राइस-10 लाख
2 अर्चना देवीःबेस प्राइस-10 लाख
3 फलक नाजःबेस प्राइस-10 लाख
4 शिखा शलोटःबेस प्राइस-20 लाख
5 सोनम यादवःबेस प्राइस-10 लाख
6 आरुषि गोयलःबेस प्राइस-10 लाख
7 मुस्कान मलिकःबेस प्राइस-10 लाख
8 एकता सिंहःबेस प्राइस-10 लाख
9 वर्णिका सिंहः बेस प्राइस-10 लाख
10 शिप्रा गिरी : बेस प्राइस-10 लाख
11 श्वेता वर्मा : बेस प्राइस-10 लाख
12 निशु चौधरीःबेस प्राइस-10 लाख
13 अंजलि सिंहः बेस प्राइस-10 लाख
14 रेखा कमलेशःबेस प्राइस-10 लाख
15 श्रमा सिंहः बेस प्राइस-10 लाख
16 अलमास भरतवाज-10 लाख
17 राशि कनौजिया- 10 लाख
18 दीप्ति शर्मा- 10 लाख
19 पूनम यादव- 10 लाख
पांचों टीमों को किसने कितने में खरीदा?
1. अडानी स्पोर्ट्सलाइन PVT. LTD, अहमदाबाद, 1289 करोड़ रु.
2. इंडियाविन स्पोर्ट्स PVT. LTD (रिलायंस ग्रुप), मुबंई, 912.99 करोड़
3. रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स PVT. LTD, बेंगलुरु, 901 करोड़
4. जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट PVT. LTD, दिल्ली, 810 करोड़
5. कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स PVT. LTD, लखनऊ, 757 करोड़