शिवपाल व नीरज पाल सहित सपा की कार्यकारिणी में 15 नेता राष्ट्रीय महासचिव बने

0
62

लखनऊ. सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल व मेरठ-मवाना लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हरीश पाल के पुत्र नीरज पाल सहित स्वामी प्रसाद मौर्य, इंद्रजीत सरोज, राम अचल राजभर, लालजी वर्मा समेत 15 नेता राष्ट्रीय महासचिव बने हैं।
सदस्य -जया बच्चन, रामगोविंद चौधरी, अबू आसिम आजमी, चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, अरविंद कुमार सिंह, मुकेश वर्मा, ऊषा वर्मा, लीलावती कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, राम दुलारे राजभर, संजय विद्यार्थी, ओपी यादव, पवन पांडेय, उज्जवल रमण सिंह, संजय लाठर, राज कुमार मिश्र, रमेश तोमर, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, तेज प्रताप यादव
विशेष आमंत्रित- अल्ताफ अंसारी, किसान सिंह सैंथवार, व्यास जी गौड़ व मौलाना इकबाल कादरी
राष्ट्रीय महासचिव-आजम खां, शिवपाल, रवि प्रकाश, बलराम यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, विशम्भर प्रसाद निषाद, अवधेश प्रसाद, इंद्रजीत सरोज, रामजी लाल सुमन, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, जो एंटोनी, हरेंद्र मलिक, नीरज चौधरी, सलीम शेरवानी
राष्ट्रीय सचिव- मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, दयाराम पाल, राजेंद्र चौधरी, राजीव राय, रामबक्श वर्मा, अभिषेक मिश्रा, जावेद आब्दी, पीएन चौहान, आकिल मुर्तजा, अखिलेश कटियार, राम आसरे विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्र, हाजी इरफान अंसारी आदि शामिल हैं।
स्मरण रहे कि सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महासचिव बनाए गए नीरज पाल परिवार का सपा से पुराना रिश्ता है। इसके संस्थापक मुलायम सिंह यादव उप्र के मुख्यमंत्री रहते हुए हरीश पाल के साबुन गोदाम स्थित आवास पर आए थे। इसके अलावा भी इस परिवार का मुलायम परिवार से निकट का आत्मीय रिश्ता रहा है।
नीरज के राष्ट्रीय महासचिव बनने से सपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं मे काफी खुशी और उत्साह है क्योंकि नीरज पाल सरल स्वभाव के सबको साथ लेकर चलने वाले युवा लीडर के रूप में पहचाने जाते हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments