रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई Super Meteor 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर वेरिएंट Astral, Interstellar और Celestial में पेश किया है। Astral की कीमत 3.49 लाख रुपये, Interstellar की कीमत 3.64 लाख रुपये और Celestial की कीमत 3.79 लाख रुपये है। इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी फरवरी में इसकी डिलीवरी की तैयारी कर रही है।
दमदार इंजन
बाइक में 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। इस इंजन से बाइक को 47 बीएचपी और 52.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक को छह गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।
फीचर्स
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में आगे की ओर यूएसडी फॉर्क्स और पीछे की ओर पांच स्टेप वाले प्रीलोडेबल ड्यूल शॉक्स अर्ब्जाबर दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में लो स्लंग सीट्स, 15.7 लीटर का फ्यूल टैंक, एलईडी हैडलैंप, एबीएस, डिस्क ब्रेक्स, डिजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील्स, ट्रिपन नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बाइक को सात रंगों में उपलब्ध करवाया गया है। इनमें सेलेस्टियल रेड, सेलेस्टियल ब्लू, इंटरस्टैलर ग्रीन, इंटरस्टैलर ग्रे, एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू और एस्ट्रल ग्रीन जैसे रंग शामिल हैं।
कीमत
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को एस्ट्रल कलर स्कीम के साथ 3.49 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं इसके इंटरस्टैलर पेंट स्कीम की एक्स शोरुम कीमत 3.64 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक के टूअर वैरिएंट के सेलेस्टल पेंट स्कीम वाले मॉडल की एक्स शोरुम कीमत 3.79 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बाइक की बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है। इसकी डिलीवरी को भी कंपनी फरवरी 2023 से शुरु करने की तैयारी कर रही है।