नीम के पेड़ से निकल रहा दूध, चमत्कार मानकर लोग कर रहे पूजा पाठ

0
114

कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले के जलालपुर घोसी गांव में इन दिनों एक नीम का पेड़ चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, जलालपुर घोसी गांव में एक नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है. ये बात सामने आते ही खबर गांव में आग की तरह फैल गई. और यहां लोग दूध की बहती धारा को देखने के लिए जुटने लगे. वहीं इसे लोग चमत्कार मानकर पूजा पाठ करने लगे हैं. इसके लिए आसपास के गांवों से भी ग्रामीण आ रहे हैं.

दरअसल, मामला कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के जलालपुर घोसी गांव का है, यहां सालों पुराने एक नीम के पेड़ से अचानक सफेद दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगा. इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्र के लोगों को लगी तो वे यहां दौड़े चले आए. जिसके बाद गांव में इस पेड़ की अचानक पूजा होने लगी. वहीं जानकार जहां इसके पीछे की वजह किसी वैज्ञानिक कारण को मान रहे हैं, लेकिन वहीं लोग उनकी बात मानने को तैयार नहीं हैं.

ग्रामीणों के अनुसार यह पेड़ कई साल पुराना है. कुछ दिनों से इस पेड़ से कुछ दूध जैसा तरल पदार्थ निकल रहा था, लेकिन इससे निकलने वाले दूध जैसे तरल पदार्थ की मात्रा में शनिवार को अचानक इजाफा हो गया. इसके बाद ये बात जैसे ही लोगों तक पहुंची, लोग यहां आकर पूजा पाठ करने लगे और इसे एक ईश्वरीय चमत्कार मानने लगे. वहीं कुछ लोग तो इसे प्रसाद समझकर घर भी ले जा रहे हैं.

जानकार इसके पीछे पेड़ में पौष्टिक तत्वों की कमी को बड़ा कारण मानते हैं. हर कोई जानता है कि हर पेड़ अपनी जड़ों से ही पौष्टिक तत्व प्राप्त करता है. इसके बाद जाइलम की मदद से पौष्टिक तत्वों को तने तक पहुंचाया जाता है. वहीं इस जाइलम के फटने से नीम के पेड़ से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलने लगता है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments