नई दिल्ली. भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी दुल्हा बन गए हैं। अक्षर पटेल की पत्नी का नाम मेहा वडोदार है। गत दिवस अक्षर और मेहा ने शादी की है। उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसी शादी के लिए अक्षर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही सीरीज से आराम लिया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से ब्रेक लेते हुए अक्षर पटेल ने आखिरकार शादी रचा ही ली. गुरुवार को उन्होंने मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए. अक्षर और मेहा ने तो अब तक शादी की कोई तस्वीर शेयर नहीं की है लेकिन अब इस कपल के कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी से लेकर सात फेरों तक के कई फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अक्षर पटेल दूल्हा बनकर अपनी दुल्हन को लेने पहुंच गए हैं। उनकी शादी सामान्य तरह से हो रही है। वह अपने परिवार के साथ बाराती लेकर जा रहे हैं। अक्षर और मेहा नक्काशीदार सफेद रंग के लिबास में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. यहां अक्षर पारंपरिक पगड़ी बांधे दिखाई दे रहे हैं. मेहा भी शादी के जोड़े में बेहद प्यारी लग रही हैं.
भारतीय टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है। इसकी वजह से खिलाड़ी अक्षर की शादी में नहीं जा पाए। लेकिन आराम कर रहे खिलाड़ी वहां पहुंचे। इसमें जयदेव उनादकट का भी नाम शामिल है।
अक्षर पटेल और मेहा ने हल्दी सेरेमनी के दौरान डांस भी किया था। बुधवार को इस सेरेमनी का आयोजन किया गया था। उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
पिछले साल 20 जनवरी को अक्षर पटेल और उनकी गर्लफ्रेंड मेहा ने सगाई की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और बाएं हाथ के ही बल्लेबाज अक्षर पटेल ने अपने 28वें बर्थडे पर मेहा को प्रपोज किया था। तभी दोनों ने एक दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई थी।
अक्षर पटेल की होने वाली पत्नी मेहा पेशे से डायटिशियन और न्यट्रीशियन हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फोटो शेयर करती हैं।