सिकंदराबाद. दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला अंडर-19 के टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। बुलंदशहर के सिकंदराबाद की गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर मैच के दौरान पूरी तरह से नकेल कसे रखी। पार्श्वी ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके। सीरीज में पार्श्वी चोपड़ा ने अपनी बॉलिंग के दम पर भारत को सभी मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रम में टी-20 विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड और भारत के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 68 रन पर ढेर हो गयी। पार्श्वी चोपड़ा ने चार ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। रन नहीं बनाने से मानसिक दबाव में आए इंग्लैंड के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने मात्र 14 ओवर में मैच अपनी झोली में डालकर फाइनल जीत लिया । टी-20 महिला अंडर-19 विश्व कप जीतने पर क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। नगर की गेंदबाज पार्श्वी चोपड़ा की सफलता पर नगर और उसके परिजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई ।
परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार किया । पार्श्वी चोपड़ा के दादा परशुराम चोपड़ा,पिता गौरव चोपड़ा, चाचा राम चोपड़ा ने उसकी सफलता पर हर्ष जताया। दनकौर रोड स्थित बाबू बोधराज कान्वेंट स्कूल में परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
Subscribe
Login
0 Comments